ताजा खबरे
बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायलमौसम : राजस्थान के इन जिलों में चलेगी गरम हवाएं, गर्मी का सितम लगातारHeadlines न्यूज : देश विदेश की ताजा खबरेंपीबीएम के चिकित्सकों की 5 घंटे तक क्लास ली, चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने नब्ज टटोलीबैंक : एसबीआई ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज में भी कटौतीनहरबंदी व पेयजल प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की संभागीय आयुक्त ने समीक्षा कीआखातीज : 7 दिवसीय ‘उछब थरपणा’ का हुआ आगाजचिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने किया पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण ** ब्लड सेपरेशन मशीन के लिए दिया ज्ञापनदामाद संग फरार हुई सास की लोकेशन मिली यहांमधुमेह : डायबिटीज कितने तरह की होती है? ये है शारीरिक लक्षण व भ्रंतियाँ
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा गुरूवार को लूणकरनसर विधानसभा के विभिन्न गांवों के राजकीय विद्यालयों में विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे। श्री गोदारा प्रातः 11 बजे नकोदेसर स्थित राजकीय विद्यालय में 3 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यस करेंगे। इस कार्य पर 42.49 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। श्री गोदारा दोपहर 12 बजे छटासर राजकीय विद्यालय में 29.60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 2 कमरों के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद श्री गोदारा राजासर उर्फ करणीसर स्थित विद्यालय में 33.49 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले दो कमरों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद गोदारा ढाणी पांडुसर के राजकीय विद्यालय में बनने वाले 3 कमरों का शिलान्यास करेंगे। इस कार्य पर 47.10 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।


Share This News