ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 15 शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने किया सोलर ग्राउंड माउंटेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन * ऊर्जा मन्त्री ने सुनी समस्याएं, हुआ स्वागत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

प्रतिवर्ष 48 लाख रुपए की होगी बचत
Thar पोस्ट , बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (उरमूल डेयरी) में 500 किलो वाट के सोलर ग्राउंड माउंटेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थान में सोलर के माध्यम से 1 लाख 42 हजार मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है। राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है तथा जल्दी ही प्रदेश में सौर ऊर्जा के माध्यम से 30 हजार मेगा वाट बिजली पैदा होने लगेगी। इससे बिजली के दामों में गिरावट आएगी और विद्युत का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा। उन्होंने बीकानेर में पवन ऊर्जा के माध्यम से बिजली बनाने की संभावनाओं पर काम करने और सौर ऊर्जा संयंत्रों पर सोलर बैटरी के उपयोग का आह्वान भी किया। साथ ही आमजन से घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की अपील की।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर दूध पर अनुदान राशि 2 रुपए से बढ़ाकर 5 रुपए कर दी गई है। इससे दुग्ध उत्पादकों संबल मिलेगा और अधिक गुणवत्तापरक दूध उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट से डेयरी को प्रतिवर्ष लगभग 48 लाख रुपए की बचत होगी। इससे डेयरी आत्मनिर्भर बन सकेगी। उन्होंने सहकारिता की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
उरमूल डेयरी के प्रबंध संचालक एसएन पुरोहित ने बताया कि 500 किलोवाट के सोलर संयंत्र की स्थापना में उरमूल द्वारा राशि वहन नहीं की गई है। पच्चीस वर्ष के पीपीए अनुबंध के तहत स्टार्ट सोलर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इसका निर्माण करवाया गया है तथा इस अवधि में इसकी देखभाल भी कम्पनी द्वारा ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोलर संयंत्र की स्थापना से प्रतिमाह 70 हजार यूनिट बिजली बनेगी। इससे प्लांट को प्रतिमाह लगभग 4 लाख रुपए की बचत होगी।
स्टार्ट सोलर प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राकेश सांगवा ने बताया कि कंपनी पिछले 15 वर्षों से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य अगले एक वर्ष में सौर ऊर्जा के माध्यम से 100 मेगावाट बिजली बनाना है।
स्टार्ट सोलर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी सुशील सिंह ने आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सलीम भाटी ने किया।

img 20220403 wa01545323877394174408513 शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने किया सोलर ग्राउंड माउंटेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन * ऊर्जा मन्त्री ने सुनी समस्याएं, हुआ स्वागत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

‘पुस्तक मेले’ के लोगो का विमोचन
बीकानेर। राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय द्वारा विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर 23 और 24 अप्रैल को पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने रविवार को इसके ‘लोगो’ का विमोचन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पुस्तकें हमारी सच्ची दोस्त होती हैं। यह हमारा मार्गदर्शन करती हैं और ज्ञान बढ़ाती हैं। हमें पुस्तकें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने पुस्तकालय द्वारा आयोजित किए जा रहे पुस्तक मेले की सराहना की और कहा कि आज के दौर में ऐसे आयोजन अधिक प्रासंगिक हैं।
पुस्तकालय विकास समिति के अध्यक्ष हरि शंकर आचार्य ने बताया कि पुस्तक मेले के लिए संभाग के चारों जिलों के प्रकाशकों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान लेखकों द्वारा भी अपनी पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा सकेगा। पुस्तकालय द्वारा पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है।
पुस्तकालय अध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि पुस्तकालय द्वारा विशेष दिवसों को वृहद स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। पुस्तक मेला इस श्रृंखला की पहली कड़ी है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत क्षेत्र के विभिन्न गावों का किया दौरा
ग्रामवासियों ने बजट में क्षेत्र को मिली सौगातांे के लिये किया स्वागत-सत्कार

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के अनेक गावों का दौरा किया। क्षेत्र के इन्दों का बाला, चानी, मोटासर, ग्रांधी, मिठड़िया, 43 आर.डी., 46 आर.डी. 50 आर.डी. 1 एम.के.डी., भलूरी आदि ग्रामों में पहुंचे।
ग्रामवासियों ने बजट में क्षेत्र को मिली सौगातों के लिये किया स्वागत-सत्कार-राज्य की बजट घोषणाओं में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलने तथा क्षेत्र को उप-जिला अस्पताल, बज्जू में खेल मैदान हेतु 40 बीघा भूमि आवंटन, गुड़ा में 950 करोड़ के थर्मल पावर प्लांट, गौडू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरासर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बरसलपुर ब्रांच के समानान्तर 48 कि.मी. सड़क, श्रीकपिल सरोवर सौंदर्यीकरण व नहरी जल से जोड़ने हेतु 20 करोड़, रणजीतपुरा में पुलिस चौकी, कन्या महाविद्यालय श्रीकोलायत, रणजीतपुरा एवं हदां में उप-तहसील कार्यालय, अनेक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, शिक्षा, चिकित्सा, बाल-विकास विभाग के उपखण्ड स्तरीय कार्यालय, जैसी महत्वपूर्ण सौगातें दिलवाने के लिये मंत्री भाटी का स्वागत-सत्कार तथा आभार व्यक्त किया।
विधायक निधि कोष से अनेक जनहित घोषणाऐ -मंत्री भाटी ने अपने दौरे में ग्रामवासियों की मांग पर विधायक निधि कोष से अनेक जनहित कार्यो की घोषणाऐं भी की। ग्राम मोटासर में 10 लाख रुपये की लागत से कब्रिस्तान की चारदिवारी, ग्राम इंदो का बाला में बाबा रामदेव मंदिर के पास 07 लाख रुपये की लागत से अम्बेड़कर भवन निर्माण, ग्राम ग्रांधी में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से उप-स्वास्थ्य केन्द्र में 03 किलोवाट के सोलर प्लांट की स्थापना की घोषणा की।
ग्रामवासियों के सुने अभाव अभियोग– ऊर्जा मंत्री भाटी ने अपने दौरे में ग्रामवासियों के अभाव अभियोग सुने तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियोें से दूरभाष पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये। ग्रामवासियों से चर्चा के दौरान भाटी ने उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी घोषणाओं की जानकारी देते हुये अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान भी किया।

img 20220403 wa02054685312664816836804 शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने किया सोलर ग्राउंड माउंटेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन * ऊर्जा मन्त्री ने सुनी समस्याएं, हुआ स्वागत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News