ताजा खबरे
IMG 20241129 WA0136 एमजीएसयू : बिजनेस स्टार्टअप अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूजआईस्टार्ट राजस्थान को बीकानेर विकास का लॉन्चपैड बना सकता है युवा : बिपुल तिवारी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा एक दिवसीय आईस्टार्ट राजस्थान विषयक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विषय विशेषज्ञों ने राजस्थान सरकार के बिजनेस स्टार्टअप अभियान के बारे में विद्यार्थियों के साथ एक सार्थक संवाद किया। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का मंच से स्वागत किया।

तत्पश्चात मंच से अपनी बात रखते हुए बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ जयवीर सिंह शेखावत ने आई से अर्थ आइडिया और इनोवेशन बताते हुए विद्यार्थियों के समक्ष नवाचार करने, खोजने और उनके विवरण आईस्टार्ट राजस्थान अभियान के ज़रिए सरकार को भेजने हेतु प्रेरित किया। डूंगर कॉलेज के कॉलेज लॉन्चपैड इनक्यूबेशन सेंटर के प्रभारी बिपुल तिवारी ने कहा कि आईस्टार्ट लॉन्चपैड के माध्यम से बेरोजगार युवा भविष्य में अपने अन्य साथियों को नौकरी देने वाला भी बन सकता है।

बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अन्य विशेषज्ञ दीपेश कुमावत ने एम्प्लॉयबिलिटी ग्राफ बढ़ाने में युवाओं के योगदान को विस्तार से बताया साथ ही कहा कि आज सॉफ्ट स्किल्स वक्त की मांग हैं। आईस्टार्ट टीम से ज़ोया चौहान भी कार्यशाला में उपस्थित रहीं।


कार्यशाला में विश्वविद्यालय से आईस्टार्ट राजस्थान हेतु हाथों हाथ 85 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें विधि, इतिहास, कॉमर्स, राजस्थानी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस आदि विभागों के विद्यार्थी शामिल थे। कार्यशाला का संचालन इतिहास विभाग के छात्र कुलदीप सोनी द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अथिति व्याख्याता जसप्रीत सिंह द्वारा दिया गया।


Share This News