ताजा खबरे
बीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देशभाजपा रानी बाजार मंडल की कार्यकारणीबीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में दिखा उत्साहमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा शनिवार को आएंगे बीकानेर, मिनट टू मिनट ये रहेगा कार्यक्रमबिजली बन्द रहेगी, 2 घंटे असरविप्र बीकानेर द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम 18 कोबीकानेर : भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलाल सेवानिवृत्त नर्स गिरफ्तारएमजीएसयू :साक्षी मिस फेयरवेल, अरमान बने मिस्टर फेयरवेलपर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आज
IMG 20250516 WA0018 एमजीएसयू :साक्षी मिस फेयरवेल, अरमान बने मिस्टर फेयरवेल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में बी ए ऑनर्स के जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा अपने सीनियर्स को विदाई पार्टी दी गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मेघना शर्मा व सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रभु दान चारण द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया तत्पश्चात हिमांशु गहलोत के मंच संचालन में छात्राओं की नृत्य प्रस्तुतियों के अलावा छात्रों हेतु अटपटे वाक्य दोहराने, साड़ी बांधने व शायरी सुनाने जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इतिहास विभाग की सहप्रभारी डॉ. मेघना शर्मा द्वारा मंच से घोषित किए गए। नृत्य प्रतियोगिता में गुनगुन, साड़ी बांधो प्रतियोगिता में अरमान, म्यूज़िकल चेयर में अंजली विजेता घोषित हुई।
मिस फेयरवेल का खिताब साक्षी तो मिस्टर फेयरवेल अरमान को मिला।
आयोजन में डॉ. रितेश व्यास, डॉ. गोपाल व्यास, रिंकू जोशी, जसप्रीत सिंह, तुलछाराम, खुशाल पुरोहित, तेजपाल भारती, बजरंग कलवानी के अतिरिक्त विभाग के छात्र छात्राएं शामिल रहे।


Share This News