



Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर आगमन पर मुख्यमंत्री को अनेक संगठनों ने ज्ञापन सौंपे। भाजपा नेता और पूर्व पार्षद किशोर आचार्य ने आज मुख्यमंत्री से मिलकर 69 क/69 सी ओर कब्जा नियमन के पट्टो के बारे में ज्ञापन दिया।



आचार्य ने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण,नगर निगम बीकानेर में आम जनता की सैकड़ों फाइल पिछले 2सालों से जमा हो रखी है और कुछ फाइल में लोगों के पैसे भरे हुए है और सारी प्रक्रिया हो रखी है इसके बावजूद लोगों को बिना पट्टे नहीं मिल रहे अधिकारियों को कई बार मौखिक और लिखित देने के बाद भी कुछ कार्यवाही नहीं हो रही है।
इसी तरह धारा 69 क के पट्टो में लोगों के मूल दस्तावेज निगम में जमा हो रखे है और नियमन की प्रक्रिया में लोगों के सारे पैसे जमा हो रखे है और राज्य सरकार ने समय समय पर मार्गदर्शन भी आ चुका है।
मंत्री जी के बीकानेर आगमन पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिनके पैसे जमा हो इनको तुरंत पट्टे जारी करने ओर बाकी फाइल की प्रक्रिया पूरी करके पट्टे जारी करने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद लोगों को अपना अधिकार नहीं मिल रहा है।
मुख्यमंत्री महोदय ने पूरे मामले को सुना और जिला कलक्टर महोदय ओर उच्च अधिकारियों से जल्द कार्यवाही कराने के निर्देश दिए
गंदे नाले की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को सोंपा ज्ञापन
बीकानेर। नाला समस्या समाधान संयुक्त संघर्ष समिति पवन पुरी क्षेत्र के निवासियों द्वारा गंदे नाले की समस्या के समाधान के परिपेक्ष्य में पूर्व में की गई बैठक के निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री को आज केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही समिति के पदाधिकारीयों द्वारा समस्या के बारे में अवगत कराया गया और शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई।
मुख्यमंत्री ने इस समस्या समाधान के लिए सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में नरेंद्र शर्मा, विजय सिंह राठौड़, मनोज शर्मा, सुमेश शर्मा, सुब्रत पांडे, नरसिंह सेवग, अरुण सोलंकी आदि शामिल रहे।