ताजा खबरे
बीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देशभाजपा रानी बाजार मंडल की कार्यकारणीबीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में दिखा उत्साहमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा शनिवार को आएंगे बीकानेर, मिनट टू मिनट ये रहेगा कार्यक्रमबिजली बन्द रहेगी, 2 घंटे असरविप्र बीकानेर द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम 18 कोबीकानेर : भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलाल सेवानिवृत्त नर्स गिरफ्तारएमजीएसयू :साक्षी मिस फेयरवेल, अरमान बने मिस्टर फेयरवेलपर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आज
IMG 20250418 WA0015 जैन महासभा ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सिंगोली में जैन संतो पर हुए हमले की घटना पर जताया रोष

मध्यप्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली के पास गांव कछौला में जैन संतो पर हुए हमले के विरोध में जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष बाफना ने बताया कि जैन समाज के मुनिराज विहार करते हुवे दिनांक 13 अप्रैल को जावद विधानसभा क्षेत्र में सिंगोली के पास कछोला ग्राम के हनुमान मन्दिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुवे थे। रात्रि में कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा

उनसे लूटपाट के इरादे से मारपीट की गई एवं संतो को बुरी तरह से पीटा गया। जिससे जैन समाज में रोष है। संयम, त्याग एवं अहिंसा के सिद्धान्तों को मानने वाले जैन संतो पर एसा हमला जगण्य अपराध है। मेरा मध्यप्रदेश सरकार एवं भारत सरकार से यह आग्रह है कि एसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो। जैन साधु एवं साध्वी राष्ट्रीय धरोहर है, इनकी सुरक्षा का जिम्मा भी सरकार का है।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने प्रतिनिधि मण्डल को यह आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को उनके द्वारा पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में मंत्री मेघराज बोथरा, पूर्व अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़, सह-मंत्री विजय बाफना दूलीचन्द बुच्चा उपस्थित रहे।


Share This News