Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का अपमान करना व गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ बेबुनियाद अनर्गल आरोप लगाकर जो सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है उसके खिलाफ बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे किया गया।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि जिला अध्यक्ष शहर देहात यशपाल गहलोत बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में गंगाथियेटर के आगे से कांग्रेस जन पैदल जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे नारेबाजी करते हुए पहुंचे बाबा साहब अंबेडकर जी के चित्रों को हाथों में थामे कांग्रेसजन अमित शाह इस्तीफा दो इस्तीफा दो।लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी।
संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता जिसने मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह संविधान संशोधन करते संविधान निर्माता के चरित्र को ही नकारने लगे और भारतीय जनता पार्टी के इन नापाक मंसूबों पर बेबाक विरोध करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ अनर्गल बेबुनियाद आरोप लगाए रही है
जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि भारतीय संविधान की रक्षा और बाबा साहब के सम्मान की रक्षा में कांग्रेस अपने कदम पीछे नहीं खिंचेगी बिशनाराम ने कहा कि जो संविधान को नकारने वाले लोग है (भाजपा) वे बाबा साहेब को क्या मानेंगे लेकिन भाजपा गलती कर रही है कांग्रेस कार्यालयों पर हमला और राहुल गांधी जी खिलाफ दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा ।
प्रवक्ता पूनमचंद भांभू ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा, प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, सचिव शिवलाल गोदारा, सचिव साजिद सुलेमानी, वरिष्ठ कांग्रेसी खुमराज पंवार, डूंगरगढ़ प्रधान केसराराम गोदारा, सेवादल प्रदेश संगठक कमल कल्ला पन्नालाल मेघवाल,हरिप्रकाश वाल्मिकी पप्पू गुर्जर,अंबाराम इन्नखिया, ब्लॉकअध्यक्ष सुमित कोचर , अजय गोदारा, लुंबाराम आनंद सिंह सोढा, जाकिर नागौरी शहजाद भुट्टा, श्रीकिशन गोदारा, रिछपाल सिंगड, पृथ्वीराज कूकना, शिवराज गोदारा, पार्षद जावेद पडिहार, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरैशी,
जिला महासचिव नितिन चढ़ा, आनंद जोशी, राजेश गोदारा, फिरोज अहमद भाटी, मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत, जयकिशन गहलोत, ओमप्रकाश लोहिया, प्रेमरतन उर्फ पट्टू जोशी, लेखराम धतरवाल, शिवराज गोदारा, दीपक शर्मा, सचिव बिरजाराम भील, पूनम नायक, मनोज चौधरी, रामनाथ आचार्य, जयदीप सिंह जावा, रईस अली,सफी खां देवकिशन आचार्य, रफीक पंवार, भवानी सिंह राजपुरोहित मगन पानेचा, हाजिर खान, आशा देवी स्वामी, मुमताज शेख, निर्मला बलवेश कावरिया, वंदना गुप्ता ताहिर हसन, सुखराम चौधरी, आदि ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की
प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया कि इस अवसर पर नवनीत आचार्य, जितेंद्र बिस्सा, अजय कंडारा, योगेन्द्र आचार्य, मैक्स नायक विकास रावत, रियाजुदीन पंवार, मानक वाल्मीकि, जी एस भाटिया, आंसू सहारण, विकास चौधरी, लालचंद लूना, रिछपाल सिंगड, अशोक मेघवाल, मुकेश जोशी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे इसके बाद शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।