ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 54 ऐतिहासिक स्थापत्य के बचाव के लिए हो बिरजू भा द्वार का पुनर्निर्माण Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने शहर के अंदरूनी परकोटे में बीकानेर के सौन्दर्य बिरजू भा मार्ग द्वार का जीर्णोद्धार करवाने बाबत जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर के अंदरूनी भाग में स्थित परकोटे में वर्तमान में जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण के कार्य जारी है। इसी क्रम में पुष्करणा स्टेडियम के सामने स्थित बिरजू भा मार्ग का द्वारा पूर्णतया जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया है और यह द्वार भी बीकानेर के पोराणिक कला, रियासत कालीन सफील एवं प्रवेश द्वार के रूप में विख्यात है। आगामी समय में बीकानेर के पौराणिक रिवाज के अनुसार शहर में पुष्करणा सावे भी शुरू होने वाले है। बीकानेर की कला, साहित्य एवं रियासतकालीन द्वारों का रखरखाव करते हुए बिरजू भा द्वार का पुनर्निर्माण करवाकर इसका जीर्णोद्धार करवाया जाए ताकि परकोटों की सौन्दर्यता बनी रहे।


Share This News