Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के ग्राम रिडमलसर पुरोहितान, रिडमलसर सिपाहियान ग्राम पंचायत रिडमलसर,पं. सं. बीकानेर के रिडमलसर विकास मंच के सदस्यों द्वारा आज जोधपुर वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ओर संभागीय मुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत रिडमलसर के क्षेत्र में बिजली से संबंधित आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया। ज्ञापन में लिखा अघोषित बिजली कटौती रोके। ग्राम पंचायत रिडमलसर व रायसर को पुन: JVVNL से शामिल कर लिया जावे। पानी कि सप्लाई भी पिछले 3 महीने से बाधित हो रही है जिसे ग्रामीण पानी कि समस्या से भी परेशान होने लगे है रिडमलसर विकास मंच के प्रतिनिधि मंडल जावेद मंगलिया, सलवीर समेजा, भंवर लाल जी मंत्री जी मनफूल जी मांगलिया, हेमाराम जी मेघवाल सलीम कोहरी, तुलसाराम लजी गणेशाराम एवं अन्य कई ग्रामीणवासी सम्मिलित रहे।