Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने वार्ड 17 और 18 में आमजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। अब डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। भाजपा और मोदी ने देश की जनता के साथ किया प्रत्येक वादा निभाया है। इससे जनता में भाजपा के प्रति विश्वास और अधिक प्रगाढ़ हुआ है।
इस दौरान जितेन्द्र राजवी , कौशल शर्मा , कपिल शर्मा, जितेंद्र गहलोत, टेकचन्द गहलोत, मगाराम कस्वां , मनीष श्रीमाली, अतुल गहलोत , शिव गहलोत, राजेन्द्र शर्मा और टेकचंद यादव आदि मौजूद रहे।