ताजा खबरे
IMG 20240618 WA0240 1 पत्रकारिता से शुरू हुआ था सीएम भजनलाल का सफर, जर्नलिस्टों से मिले, की घोषणा Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने पत्रकारिता के दिनों को याद किया, जिससे सभी चौंक गए। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान वे भरतपुर से बस से आते थे और उत्तर प्रदेश के अखबार के ऑफिस में दो-तीन घंटे बैठकर खबरें लिखा करते थे। बाद में पार्टी से जुड़ गए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें बिशन सिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार, राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम और स्वतंत्र पत्रकारों के लिए अधीस्वीकरण में सरलीकरण शामिल हैं। पत्रकारों ने इन घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। भजनलाल शर्मा ने यह भी बताया कि वे एक अच्छे पाठक हैं और आज भी रोज रात को सोने से पहले एक अच्छी पुस्तक के तीन-चार पन्ने पढ़ते हैं। उन्होंने प्रेमचंद के उपन्यासों को पढ़ने का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छी पुस्तकों को पढ़ने की आदत हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देती है।

ये दिग्गज भी शामिल : भारतीय जनता पार्टी में पत्रकारिता से सियासत तक के सफर में बड़े नाम शामिल हैं, जैसे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जो ‘वीर अर्जुन’ अखबार के संपादक रहे थे, और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, जो संघ के अंग्रेजी मुखपत्र ‘ऑर्गेनाइज’ में काम कर चुके हैं। भजनलाल शर्मा ने बताया जब उनका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए लिया गया था, तो उन्हें इसका अनुमान नहीं था। उनकी सरकार के आठ महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनका व्यक्तित्व अब भी वैसा ही है, जैसा पार्टी कार्यालय में लोगों से मिलते वक्त रहता था।


Share This News