ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20241023 101608 42 अनियमितताएं मिली, 13 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 13 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि गजनेर रोड चुंगी चौकी स्थित मां मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 16 से 18 दिसम्बर तक 3 दिनों के लिए, तिलक नगर स्थित खालसा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 16 से 23 दिसम्बर तक 8 दिनों के लिए, 8 केवाईडी स्थित खान मेडिकल स्टोर, इंदिरा कॉलोनी स्थित संध्या मेडिकोज एंड जनरल स्टोर, लालगढ़ पैलेस रोड स्थित उपचार मेडिसिन सेंटर के अनुज्ञापत्र 16 से 25 दिसम्बर तक 10 दिनों के लिए, नाथूसर स्थित गोदारा मेडिकल स्टोर, पंचायत समिति के पास जयपुर रोड स्थित केयर कैमिस्ट, श्रीडूंगरगढ़ स्थित चौपदार मेडिकोज, 465 आरडी स्थित अशरफी मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 19 से 28 दिसम्बर तक 10 दिनों के लिए, मुस्तफा मस्जिद के सामने चुंगी चौकी स्थित अलशिफा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 19 से 30 दिसम्बर तक 12 दिनों के लिए, कालू स्थित स्वास्तिक मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 16 दिसम्बर से 2 जनवरी 2025 तक 18 दिनों के लिए, पूगल स्थित सुखदेव मेडिकल स्टोर एवं आरडी 682 स्थित श्री श्याम मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 18 दिसम्बर से 6 जनवरी तक 20 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।


Share This News