


Thar पोस्ट न्यूज। तहव्वुर राणा को गुरुवार की रात दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। यहां NIA ने कोर्ट से तहव्वुर राणा की 20 दिनों की कस्टडी मांगी। मुंबई में साल 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है। तहव्वुर राणा को विशेष विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया जिसके बाद NIA ने उसे औपचारिक तौर पर गिरफ्तार लिया।



इससे पहले भारत में विमान के लैंड करने के बाद तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया। स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में उसकी पेशी हुई। कोर्ट के बंद कमरे में इन कैमरा प्रोसीडिंग हुई। तहव्वुर राणा को अदालत में लीगल सर्विस अथॉरिटी से मुहैया कराया गया। उसके वकील और NIA की लीगल टीम के अलावा जज और उनके स्टाफ अदालत में मौजूद थे।




