


Thar पोस्ट। बीकानेर। डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन, बीकानेर के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि रविवार को मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट का सलेक्शन ट्रायल गंगा गोल्डन जुबली क्लब केंपस में वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी में किया जायेगा। प्री-टीन, जुनियर, सब-जुनियर, कैडेट, सीनियर तथा मास्टर की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि मय दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, जन्मदिवस प्रमाणपत्र तथा मूलनिवासी प्रमाणपत्र के साथ जोइंट सेक्रेटरी कोच धनंजय सारस्वत को जमा करवा सकते हैं। डिस्ट्रिक्ट ट्रैजरार भैरुं रतन शर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ी कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना करते हुए व्यक्तिगत पेनचाक सिलाट किट, पोटेक्टिव गार्ड, इक्विपमेंट, पर्सनल मास्क तथा मेडिकल सर्टिफिकेट साथ लेकर आयें। इस चयन प्रक्रिया में चयनित खिलाड़ी बहरोड़ अलवर में आयोजित चौथी राजस्थान राज्य पेनचाक सिलाट प्रतियोगिता में भाग लेंगें।

