ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 9 बीकानेर सार समाचार, खबरें दिनभर की... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट।राज्य सड़क सुरक्षा दिवस पर यातायात नियमों की पालना पर हुआ मंथन
चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रॉमा सेंटर तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर। हमारे देश में प्रतिवर्ष लगभग 70 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। इनमें से लगभग डेढ़ लाख को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालक की लापरवाही, ओवरटेक, हेलमेट नहीं लगाने अथवा सीट बेल्ट नहीं बांधने, तेज स्पीड अथवा शराब पीकर वाहन चलाने या यातायात के अन्य नियमों की अवहेलना के कारण होती हैं।
वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे को राज्य सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाते हुए रविवार को चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रॉमा सेंटर तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने यह उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा थे। उन्होंने कहा कि विश्व भर में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान जान गवाने वाले लोगों, घायलों अथवा इनसे प्रभावितों के प्रति संवेदना स्वरूप प्रतिवर्ष नवंबर के तृतीय रविवार को वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाएं हम सभी के लिए चिंताजनक हैं। इनसे बचाव के लिए यातायात नियमों की पालना करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। ऐसा करते हुए हम अपनी और दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित विभागों द्वारा समय-समय पर जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह कार्यक्रम तभी सार्थक होंगे जब प्रत्येक व्यक्ति इनकी पूर्ण अनुपालन करेगा।
पीबीएम अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार लूणिया ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों के जीवन की रक्षा के लिए ट्रॉमा सेंटर प्रतिबद्धता के साथ काम करता है। इसके बावजूद हमें यह प्रयास करना चाहिए कि हम यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ पी एल खजोटिया ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशा अनुसार सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़क प्रबंधन, सुरक्षित वाहन तथा प्रशिक्षित वाहन चालक की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक्सीलेंस सेंटर का दर्जा मिला है। गत 5 वर्षों में ट्रॉमा सेंटर द्वारा 10 लाख से अधिक मरीजों को राहत पहुंचाई गई है तथा 16 हजार से अधिक ऑपरेशन किए गए हैं। यातायात पुलिस के उपाधीक्षक दीपचंद ने यातायात नियमों की अवहेलना से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एल.के. कपिल ने सड़क दुर्घटना ग्रस्त लोगों की जीवन रक्षा में ट्रोमा सेंटर की भूमिका, परिवहन विभाग के सुनील कुमार ने सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं से बचाव तथा डॉ. रामस्वरूप ज्याणी ने सड़क दुर्घटनाओं में बचाने वाले प्राण (गुड सेमरटियन) विषय पर प्रस्तुतिकरण दिया। वरिष्ठ लेखक एवं समीक्षक अशफाक कादरी ने कार्यक्रम का संयोजन किया तथा सड़क सुरक्षा की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। अधीक्षक परिवहन अधिकारी ओपी मारू ने आगंतुकों का आभार जताया तथा कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया।
सम्मानित हुए प्रेरक एवं सहयोगी, दुर्घटना प्रभावितों ने दिया यातायात नियमों की पालना का संदेश
सड़क दुर्घटनाओं में दुर्घटनाग्रस्त लोगों के जीवन की रक्षा करने वाले तथा उन्हें अविलंब अस्पताल पहुंचाने वाले प्रेरक लोगों का कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास तथा हरी किशन राजपुरोहित एवं असहाय सेवा संस्थान की राजकुमार खडगावत एवं ताहिर हुसैन सम्मिलित रहे। इसी प्रकार ट्रॉमा सेंटर में आपातकालीन सेवाएं देने पर नर्सिंग स्टाफ रवि आचार्य का सम्मान भी किया गया। वहीं सड़क दुर्घटना प्रभावित विक्रम सिंह, डॉ चंदन सिंह, आरती कल्ला और हरि सिंह राजपुरोहित ने अपने अनुभव साझा किए तथा यातायात नियमों की पालना का संदेश दिया। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवाने वाले दिवंगत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में डॉ. बी. एल. चोपड़ा, डॉ अजय कपूर सहित परिवहन विभाग एवं पीबीएम अस्पताल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

img 20211121 wa01914216061608398551771 बीकानेर सार समाचार, खबरें दिनभर की... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

गैस पाइप पाइन से ही लगेंगे पंख। Thar पोस्ट। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं इनके सदस्यों के जारी सकारात्मक प्रयासों से जल्द ही बीकानेर को गेस पाइप लाइन कि सौगात मिलने की राह आसान हो रही है । पेट्रोलियम नेचुरल गेस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा बीकानेर में गेस पाइप लाइन की आवश्यकताओं के बारे में सर्वे शुरू कर दिया गया है और बीकानेर जिला उद्योग के साथ मिलकर संघ के सदस्यों ने अपनी इकाइयों में उत्पादन हेतु काम आने वाले इंधन की सूचना बीकानेर जिला उद्योग संघ को उपलब्ध करवाई जिसके आधार पर पूरा डाटा तैयार कर पेट्रोलियम नेचुरल गेस रेगुलेटरी बोर्ड के उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई | तैयार डाटाबेस के आधार पर शीघ्र ही बीकानेर जिले के उद्योगों एवं रिहायशी क्षेत्रों में गेस पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जा सकता है | बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर में गेस पाइप लाइन स्थापना करवाने की इस मुहीम में सिरेमिक्स इंडस्ट्री के हरिमोहन मूंधड़ा, वूलन इंडस्ट्री के महेश कोठारी, फ़ूड प्रोसेसिंग इकाई के हरिराम अग्रवाल, अरुण मोदी, शंभूदयाल, श्रीराम सिंगी, अजय सेठिया, किशनलाल मोहता, पीओपी इंडस्ट्री के जेठमल शर्मा सहित अनेक इकाई संचालकों ने सहयोग किया | बीकानेर में गेस पाइप लाइन बिछ जाने से उत्पाद की लागत तो कम होगी ही साथ ही साथ यह गेस अन्य गेस की तुलना में सस्ती एवं सुरक्षित रहेगी एवं पर्यायवरण के हिसाब से भी काफी फायदेमंद सिद्ध होगी बीकानेर जिले में 14 औद्योगिक क्षेत्र है और वर्तमान में गजनेर औद्योगिक क्षेत्र के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जिसमें 1051 नई इकाइयां स्थापित होगी जिसमें से अधिकतर सिरेमिक्स आधारित इकाइयां होगी साथ ही बीकानेर जिले में 5 जगह क्लस्टर के रूप में उद्यमियों द्वारा उद्योग स्थापित किये हुए हैं। गेस पाइप लाइन आ जाने से बीकानेर के औद्योगिक विकास को पंख लग जायेंगे।

बीकानेर के धनंजय ने जीता नेशनल ब्रोंज मेडल…

img 20211121 wa01897257598479400265090 बीकानेर सार समाचार, खबरें दिनभर की... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट जोरहाट आसाम। त्रिदिवसीय चतुर्थ गुडविल ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप 2021 रविवार को सम्पन हुई। आयोजन अध्यक्ष मास्टर राजु कोनवार ने बताया कि 19 से 21 नवंबर तक आयोजित त्रिदिवसीय चतुर्थ गुडविल ओपन नेशनल गुडविल चैम्पियनशिप में देशभर से प्रीटीन, सब-जुनियर, कैडेट, जुनियर तथा सीनियर वर्ग के 500 से अधिक एथलीट ने भाग लिया। ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया कोरिया सरकार दूतावास के सहयोग से आल आसाम ताइक्वांडो एसोसिएशन तथा आसाम ताइक्वांडो एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में जोरहाट स्थित इंडोर स्टेडियम, आसाम एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में आयोजित की गई। आयोजन में मारियानी विधायक रुपज्योति कुर्मी, कोरियन दूतावास से सेवंथ डान कुकीवान ग्रांड मास्टर वान यांग ली, सेल्फ डिफेंस डिपार्टमेंट के चीफ इंस्ट्रक्टर ब्लेक बेल्ट कुकीवान फिफ्थ डान ताइ जून सुंग, आल आसाम ताइक्वांडो एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन बर्मन, जनरल सेक्रेटरी पार्था सैकिया, टेक्निकल डायरेक्टर फिफ्थ डान मास्टर राजु कोनवार द्वारा विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बीकानेर के धनंजय सारस्वत को सीनियर मेल अंडर 58 केजी भार वर्ग में नेशनल ब्रोंज मेडल जीतने पर ब्रोंज मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी बीकानेर के ही हिमांशु सारस्वत को सीनियर मेल अंडर 54 केजी भार वर्ग में
पांचवे स्थान एवं प्रतिभागिता प्रमाणपत्र से ही संतोष करना पड़ा। धनंजय सारस्वत के नेशनल ब्रोंज मेडल जीतने पर डिस्ट्रिक्ट ताईक्वांडो एसोसिएशन जिला सचिव व कोच कार्तिक गुप्ता, निलेश मीणा, वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी के देवेन्द्र सारस्वत, बाबूलाल मलिंडा, शोभा सारस्वत, दीपा शाह गुप्ता तथा पुरुषोत्तम ओझा ने प्रसन्नता व्यक्त की।

डाॅ. टैस्सीटोरी के समाधि-स्थल की दुर्दशा शीघ्र सही हो

img 20211121 wa02226849072395243132895 बीकानेर सार समाचार, खबरें दिनभर की... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर। महान् ईटालियन विद्वान डाॅ. लुईजि पिऔ टैस्सीटोरी जिन्होंने राजस्थानी भाषा, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व के लिए अपना जीवन बीकानेर की धरा पर ही होम दिया। ऐसे महान् विद्वान के कार्यों को जन-जन तक पहुॅंचाने के लिए गत चार दशकों से भी अधिक समय से अपना सृजनात्मक दायित्व निर्वहन कर राजस्थानी युवा लेखक संघ एवं प्रज्ञालय संस्थान प्रति वर्ष उनकी पुण्य तिथि और जयन्ती पर आयोजन करवाता रहा है। परन्तु प्रति वर्ष नगर निगम एवं जिला प्रशासन से मांँग करनी होती है कि डाॅ. टैस्सीटोरी के समाधि स्थल की दुर्दशा की सार-संभाल करें। राजस्थानी युवा लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्थानी मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा और शाइर कासिम बीकानेरी ने इस वर्ष भी नगर निगम एवं जिला प्रशासन से पुनः इस वर्ष आगामी 22 नवम्बर को टैस्सीटोरी की पुण्य तिथि 22 नवम्बर से पूर्व इस महान् विभूति के समाधि-स्थल पर समुचित सफाई व्यवस्था व अन्य कार्य करवाने की मांँग की है। रंगा ने कहा कि डाॅ. टैस्सीटोरी के समाधि स्थल पर निर्माण कार्य अधुरा पड़ा है उसे नगर विकास न्यास शीघ्र पूरा कराए। साथ ही समय-समय पर संस्था द्वारा इस स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग करता रहा है। उस ओर भी प्रशासन को शीघ्र ध्यान देना चाहिए। रंगा और शाइर कासिम बीकानेरी ने कहा कि डाॅ. टैस्सीटोरी के समाधि स्थल पर ऐसी बुरी स्थिति है कि वहां झाड़-झंकड़, कचरा-कूड़ा एवं बेतरतीब बिखरी पड़ी निर्माण सामग्री आदि के कारण समाधि- स्थल पर पहुॅंच पाना ही कठिन है। अतः निगम प्रशासन इस स्थिति से समाधि-स्थल को सही करते हुए हमेशा के लिए एक स्थायी व्यवस्था करवाए।

रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी रुद्रांश चौधरी का राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में चयन
Thar पोस्ट बीकानेर। 62वाँ जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज कैम्पस में हुआ, जो कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गिन्नाणी पँवारसर के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। जिसके अंतर्गत रायन इंटरनेशनल स्कूल ने स्कूली प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर काँस्य पदक पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से होने वाले मैचों में भी रायन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी रुद्रांश चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर काँस्य पदक अपने नाम करने के साथ-साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना चयन करवाया। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उमेश पुरोहित ने बताया कि “रायन इंटरनेशनल स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने प्रदर्शन अच्छा किया व अन्य सभी विधालयो ने भी अपना दमखम दिखाया। बच्चों में खेल के प्रति उत्साह व लगन देश के लिये उपयोगी साबित होगी।” आयोजन में आये विशेष अतिथि श्री पवन जी भदौरिया ने आये हुवे सभी प्रतियोगियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

img 20211121 wa02304362612218588954917 बीकानेर सार समाचार, खबरें दिनभर की... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News