Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार को बीकानेर आएंगे।।श्री मेघवाल प्रातः 7.20 बजे रेल मार्ग से रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वे स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे वहीं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात शनिवार रात 10:30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वामित्व योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम गोपाल सुथार भी मौजूद रहेंगे।
रवींद्र रंगमंच पर होगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टे मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण करेंगे तथा लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे। स्वामित्व योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर होगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने विभिन्न अधिकारियों को इससे जुड़ी तैयारियों के लिए निर्देशित किया है। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा इस दौरान स्वामित्व एवं अन्य योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
व्यास ने किया सहायक निदेशक (पर्यटन) के पद पर ग्रहण किया कार्यभार
बीकानेर। पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक स्वागत केंद्र बीकानेर में सहायक निदेशक के पद पर श्री महेश कुमार व्यास की नियुक्ति की गई है।
श्री व्यास ने पर्यटन विभाग के आदेशों की पालना में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। श्री महेश व्यास का आरएएस परीक्षा में चयन के उपरांत ओटीएस रीपा जयपुर में प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद पदस्थापन किया गया है।।उल्लेखनीय है कि पूर्व में श्री व्यास ने सिविल सेवा परीक्षा 2016 में चयन होने के बाद भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर भी सेवाएं दी। इसके अतिरिक्त पूर्व में इनका आईआईटी रुड़की में सहायक कुलसचिव के पद पर चयन हुआ था। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभाग के कार्मिकों से बीकानेर संभाग में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में चर्चा की।
विधि महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पर अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन
33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 17 जनवरी, 2025 को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, बीकानेर एवं राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीकानेर के सयुंक्त तत्वाधान में “रोड सेफ्टी और ट्रैफिक रूल्स” विषय पर कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर भगवाना राम विश्नोई की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री अनिल पण्ड्या ने विधि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया उन्होंने अपने व्याख्यान की शुरुआत भागवत गीता के श्लोक के साथ की और विद्यार्थियों को सफलता के दो मंत्र दृढ़ निश्चय और कर्म योग के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने आंकड़ों, चित्रों तथा वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने तथा सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाले विभस्त हादसों के बारे में बताया। सड़क सुरक्षा विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं कार्यशाला में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को परिवहन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती मांडवी राजवी (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर) ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की होने वाली आगामी वीडियो एवं रील संबंधी प्रतियोगिता के बारे में विद्यार्थियों को बताया एवं उससे संबंधित सभी नियमों की जानकारी दी ।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम की संयोजक डॉ मीनाक्षी कुमावत ने बताया कि आज के समय में युवा वर्ग का यह प्राथमिक कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों की जानकारी रखें तथा स्वयं भी आवश्यक रूप से उनकी अनुपालना सुनिश्चित करें । इस दौरान परिवहन विभाग के कार्मिक राहुल आचार्य, सुमित अग्रवाल, चंदन पालीवाल, दुर्गाशंकर पवांर एवं विजय बारिया एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के साथ विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. कुमुद जैन द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा ‘युवा संगम’ कार्यक्रम रखा गया। विभाग संयोजक मोहित जाजडा ने बताया जिसमें महानगर की सभी इकाइयों के कार्यकर्ताओं व विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।पुष्करणा स्टेडियम से लेकर मोहता चौक तक शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा उपस्थित रहे। मोहता चौक पर खुला मंच रखा गया। महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, महानगर मंत्री मेहुल शर्मा,खुशबू मारू,पूनम मेड़तिया, आदित्य व्यास, अभिलाष मेघवाल,राकेश गोदारा सहित विभिन्न वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण, खेल क्षेत्र में उभरता राष्ट्रीय शिक्षा नीति, युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति आदि विषयों पर अपना पक्ष रखा। शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। छात्रों ने ‘छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति’ को चरितार्थ करते हुए संगठन के उद्घोष लगाते हुए, ध्वज लहराकर जोश के साथ राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन के साथ शोभायात्रा पूर्ण की।अभाविप राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने कहा कि उच्च शिक्षा को सुधारने हेतु राज्य सरकार को यथाशीघ्र कठोर कदम उठाने चाहिए तथा छात्र संघ चुनाव को बहाल करके करके देश को अच्छे नेतृत्वकर्ता दिये जा सकते हैं ।बीकानेर के तकनीकी विश्वविद्यालय तथा पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति का पद लंबे समय से रिक्त होना उच्च शिक्षा में सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। परिषद ने कृषि विश्वविद्यालय में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधलेबाजी और कुलपति के भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर तथा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में पिछले दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के द्वारा पकड़ी गई नगदी तथा विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने तथा एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं करवाने,परिणाम समय पर जारी करने, रिक्तियों को शीघ्र भरने, डूंगर महाविद्यालय तथा महारानी सुदर्शना महाविद्यालय को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के संगठक कॉलेज बनाने तथा कॉलेज, विश्वविद्यालय के परिसरों को शिक्षा के अनुकूल तथा विश्व स्तरीय बनाने को लेकर सरकार को यथाशीघ्र कदम उठाने की चेतावनी देते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया।
पंजाबी समाज समिति के बेनर का विमोचन बीकानेर में किया गया। राजकुमार भाटिया ने बताया कि पोस्टर का विमोचन समिति के सांस्कृतिक मंत्री नयन कालरा
श्रीमती ऋतु कालरा ,उपाध्यक्ष श्री अशोक आहूजा, सागर आहूजा एवं राजकुमार भाटिया द्वारा किया गया। भाटिया ने बताया 30 वां पंजाबी युवक – युवतियों का परिचय सम्मेलन दिनांक 23 फरवरी 2025 रविवार को लाला लाजपत राय भवन, शोपिंग सेंटर कोटा में आयोजित होगा। जिसके लिए बीकानेर में रजिस्ट्रेशन पवनपुरी , सेक्टर – 4 नेहरू बाल उद्यान के पास भाटिया विला में किये जा रहे हैं।रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोस्टकार्ड साइज फोटो साथ में अवश्य लाशें।
नोखा। कमल पंचारिया को राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ के युवा मोर्चा का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश रानेजा और बीकानेर जिले के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन पंचारिया सिंधू की सहमति से की गई। और साथ कमल पंचारिया प्रचार प्रसार प्रमुख प्रखड विश्व हिंदू परिषद नोखा और साथ ही वो भाजपा से लंबे समय से जुड़े थे तो अर्जुन पंचारिया ने उनके कार्य कुशलता और निर्भरता से उनको यह पद सौंपा है।
परशुराम सेना के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन पंचारिया सिंधू ने उनके काम की सराहना करते हुए कहा, “कमल की मेहनत और प्रतिबद्धता ने उन्हें इस पद के योग्य बनाया है। हमें विश्वास है कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
बीकानेर। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की नई कार्यकारीणी का गठन किया गया। जिसमें बीकानेर की सोनिका सैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। सचिव अरुणा पटेल ने बताया कि पाल के खेमे का कुंआ स्थित एमएमए अरूणा कूडो अकादमी में कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के द्वारा इओजीएम (एक्स्ट्रा आर्डिनरी जनरल मीटिंग) आयोजित की गई। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में कूडो इंडिया के हेड कोच हांशी मेहुल वोरा की उपस्थिति में साल 2025 से 2029 तक के लिए राजस्थान की नई कार्यकारीणी का गठन किया गया।
सोनिका सैन बीकानेर अध्यक्ष
कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की नई कार्यकारिणी गठित, बीकानेर की सोनिका सैन बनी अध्यक्ष। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की नई कार्यकारीणी का गठन किया गया। जिसमें बीकानेर की सोनिका सैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। सचिव अरुणा पटेल ने बताया कि पाल के खेमे का कुंआ स्थित एमएमए अरूणा कूडो अकादमी में कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के द्वारा इओजीएम (एक्स्ट्रा आर्डिनरी जनरल मीटिंग) आयोजित की गई। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में कूडो इंडिया के हेड कोच हांशी मेहुल वोरा की उपस्थिति में साल 2025 से 2029 तक के लिए राजस्थान की नई कार्यकारीणी का गठन किया गया। अरुणा पटेल जोधपुर, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अलवर, उपाध्यक्ष राजकुमार बांगड़ जोधपुर, संयुक्त सचिव पार्थ व्यास जैसलमेर को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार कंचन पटेल जोधपुर, मनीष शर्मा, बाबूलाल चौधरी जयपुर, शाहरूख खान धौलपुर, नारायणसिंह राजपुरोहित सिरोही को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष सोनिका सैन ने जानकारी देते हुए कहा कि कूडो खेल का हर शहर, हर गांव विस्तार तक किया जायेगा तथा बालिकाओ व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सेल्फ डिफेंस के विशेष प्रशिक्षण का अभियान चलाया जाएगा।
नारी निकेतन की आवासनियों को गर्म कपड़े वितरित। छोटी काशी बीकानेर में सामाजिक सेवा में हमेशा आगे रहा है इसी परंपरा को निभाते हुए सखी संस्कार म्यूज़िक एवं महिला सुरक्षा ग्रुप की तरफ से नारी निकेतन की आवासनियों को इस कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्रुप संस्थापक संध्या द्विवेदी, समता जी,नंदा जी,ज्योति जी, सविता पुरोहित जी व अंजलि जी आदि उपस्थित रहीं।श्रीमती संध्या द्विवेदी ने बताया कि संस्था की सभी सदस्य सखियों के आर्थिक सहयोग से संस्था द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर कराए जाते हैं। इस अवसर पर संस्था की तरफ से आवासनियों हेतु पौष बड़ों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।