Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। नंदलाल जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरूवार को पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी केन्द्र के सभाकक्ष में कैंसर पीड़ित मरीजों तथा उनके परिजनों को कंबल वितरण किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ.सुरेन्द्र बेनीवाल थे। अध्यक्षता साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने की एवं विशिष्ट अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी. रंगा रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि एनएलजेसी द्वारा सर्दी के मौसम में कैंसर मरीजों तथा उनके परिजनों को कंबल उपलब्ध करवाना अनुकरणीय है। इस मौसम में मरीजों तथा उनके परिजनों को इससे राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों को भी नेक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र जोशी ने ट्रस्ट के कार्याें की जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि एन.डी.रंगा ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के कार्यों के माध्यम से आमजन को जोड़ना चाहिए। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। इस अवसर पर डॉ. संदीप भास्कर, डॉ. परमिला खत्री, डॉ. गौतम सिंह, डॉ. राकेश सिंवर, अभिषेक जोशी, सुधा पारीक, मीनाक्षी भाटिया, गिरीराज जोशी तथा सुरेन्द्र जोशी उपस्थित रहे।
स्वयं द्वारा चुने गए विषय पर केंद्रित रहना ही ध्यान है- आचार्य रवि शंकर आर्ष न्यास, पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति एवं आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फैकेल्टी डेवलपमेंट शिविर एवं रामकथा तथा प्रवचन के पांचवे एवं अंतिम दिन भारी भीड़ के साथ श्रोताओं ने आनंद उठाया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवक्ता रविंद्र भटनागर ने बताया कि आचार्य कुलदीप जी ने संगीतमय रामायण के समापन में अद्भुत शमां बांधा। मधुर संगीत की लय के साथ झूमते एवं तालियां बजाते हुए श्रोताओं ने राम कथा का आनंद लिया। आचार्य रवि शंकर जी ने अपने उद्बोधन में दर्शकों को अपने मन को एकाग्रचित करने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा कि हम जिस विषय का चयन करे उस पर ही एकाग्रचित रहना ही ध्यान है। अचार्य प्रदुम्न जी ने अपने संबोधन में कहा कि कभी भी किसी व्यक्ति को अभिमान नहीं करना चाहिए। शब्द का बड़ा भाव होता है एवं सामने वाले के मन पर भी उसका प्रभाव होता है । हमें अपनी बुद्धि एवं मन को नियंत्रण में रखना होगा हमारी बुद्धि ही सही और गलत के निर्णय में हमारी सहायता करती है। यही हमें गीता भी सिखाती है। स्वाध्याय अर्थात उत्तम ग्रंथो का अध्ययन करना है। समस्त प्राणियों पर दया करना, बुरे काम पर लज्जा अनुभव करना, दूसरों की निंदा ना करना, गुरु के लिए समर्पण करना, अपने कार्य स्थल पर समर्पित होकर कार्य करना सज्जन व्यक्ति के कर्तव्य हैं। एक्सपर्ट टॉक में आज एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवारी ने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने में अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल्स के सीईओ सुभाष स्वामी ने बीकानेर में बाहर से पधारे विद्वानों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा सफल कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए भी उन्होंने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया।
जहां मन पवित्र, वहीं शिव का वास
बीकानेर। जिसके मन में छल कपट होता है। वह कभी शिव को प्राप्त नहीं कर सकता। जिसका मन पवित्र है, वहीं शिव का वास होता है। शिव की भक्ति निष्काम भक्ति होती हैं,जो कामनाएं लेकर जाता है। उस कामना को पूर्ण शिव अवश्य करते है। मन में छल कपट हो तो कोई कामना पूर्ण नहीं होती। ये उद्गार वृन्दावन से पधारे भरत भूषण महाराज ने सीताराम भवन में श्री राम कथा समिति के तत्वाधान चल रही 9 दिवसीय शिव पुराण कथा के चौथे दिन व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मन में बैर रखने से मन खराब हो जाता है, मन तो चंचल है, इसको जितना पवित्र रखोगे उतना ही ईश्वर आपके करीब रहेगा। महाराजश्री ने पार्वती जन्म और शिव की लीलाओं का सुन्दर चित्रण किया। शिव पार्वती मिलन की कथा कहते हुए कहा कि शिव को प्राप्त करने के लिए मां पार्वती का तप यह बताता है कि शिव को पाना और शिव मय हो जाने में क्या फर्क है।
इससे पहले वृंदावन से पधारे पंडित विक्रम सिंह तथा अवध बिहारी ने मुख्य यजमान रामगोपाल गीता देवी चांडक, प्रेमरतन राजश्री चांडक, मोहित प्रीति चांडक, विष्णु कृतिका चांडक, मनोज सुप्रभा कोठारी, सरस्वती मूंधड़ा, सौरभ चांडक, श्याम सोमानी, पवन जाजू ने मंत्रोचारण के साथ पोथी पूजन करवाई। इस अवसर पर घनश्याम कल्याणी, नारायण मिमानी, गोवर्धन दम्मानी, सुशील करनानी, लक्ष्मी नारायण बिहानी, पवन कुमार राठी, दिलीप कुमार उपाध्याय, विष्णु चांडक, नारायण दम्मानी सहित
बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
छठी क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप 3 जनवरी से इंदौर में
मध्य प्रदेश स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल इंदौर में 6ठी क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप 3 से 5 जनवरी तक आयोजित की जायेगी। जिसमें टीम राजस्थान से 55 सदस्यी दल भाग लेगा।
क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि टीम राजस्थान से चिल्ड्रेन, प्रीटीन, सब-जुनियर, केडेट एवं सीनियर मेल फिमेल केटेगरी के चयनित 45 खिलाड़ी भाग लेंगें जो सपारिंग फाइट तथा क्वान्स इवेट्स में अपना जौहर दिखायेंगे। राजस्थान टीम कोच पंकज शर्मा तथा टीम मैनेजर साहिल कारगवाल को बनाया गया है। धनंजय सारस्वत व हिमांशु सारस्वत नेशनल रेफरी नामित किये गये हैं।
बीकानेर डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि पुरानी गिन्नानी स्थित वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी में आयोजित उत्साहवर्धक कार्यक्रम में राजस्थान टीम को स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत, जिला संरक्षक कार्तिक गुप्ता तथा समाजसेवी जगदीश गहलोत की गरिमामय उपस्थिति में ट्रेक-शुट वितरण किये गये।