ताजा खबरे
पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, विमान की आपात लैंडिंग नहीं होने दी, 220 यात्री थे सवारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले भाजपा नेता सुराणाकाम की खबर : नाइलिट बीकानेर शुरू करेगा एआई एवं अन्य डिजिटल कोर्सेज, डूंगर कॉलेज व MGSU में केंद्रराजस्थान बोर्ड 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने बाजी मारीब्लॉसम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का परचमजिला कांग्रेस द्वारा “संविधान बचाओ वाहन रैली” 25 मई कोपीएम मोदी के दौरे की झलकियांभीषण गर्मी व तेज हीट वेव का अलर्टबीकानेर में 3 मजदूरों की मौतपीएम मोदी ने 26000 करोड़ की सौगातें दी, मोदी ने कहा माँ करणी के आशीर्वाद से विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे
IMG 20250522 WA0026 पीएम मोदी के दौरे की झलकियां Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। चिलचिलाती धूप और प्रचंड लू के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सुनने भारी जन‌ सैलाब उमड़ा । 45 डिग्री तापमान में गर्मी के तेवर आमजन का हौंसला तोड़ नहीं पाए और बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जैसलमेर सहित आस पास के जिलो से बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन ने पूरी गर्मजोशी से नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

केसरिया पगड़ी से अटा पांडाल
राजस्थान की शान केसरिया पगड़ी पहन कर आमजन प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे।
केसरिया पगड़ी पहने लोगों ने भारत माता की जयघोष से मां करणी की धरती को गुंजायमान कर दिया।।


रंग बिरंगे स्थानीय परिधानों में सजी धजी महिलाएं आकर्षण का केंद्र

रंग बिरंगे स्थानीय परिधानों में सजी महिलाएं देश के प्रधानमंत्री का स्वागत करने को आतुर दिखीं। हाथ हिलाकर एक सुर में प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने उत्साह पूर्वक अभिनंदन स्वीकार किया।

पूर्व सैनिकों में भी दिखा जोश
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपने बीच पाकर पूर्व सैनिक भी जोश से लबरेज दिखे। सेवानिवृत्त कर्नल हेमसिंह जब स्वागत के लिए मंच पर पहुंचे तो पूरा पांडाल तालियो से गूंज उठा।
माकूल रहीं व्यवस्थाएं
भीषण गर्मी और लू की लपटों के बीच पलाना में रैली के दौरान व्यवस्थाएं माकूल रहीं। प्रशासन ने आमजन के लिए समुचित छाया के साथ पानी, कूलर हवा आदि का बेहतरीन बंदोबस्त किया गया।
भाषण के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बीकानेरी भुजिया और रसगुल्ला के मिठास का जिक्र आमजन को उत्साहित करने वाला रहा। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए किए जा कार्यों के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को नाल एयरफोर्स स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों ने दी भावपूर्ण विदाई

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को गुरुवार को एक दिवसीय बीकानेर दौरे के बाद नाल एयरफोर्स स्टेशन से प्रस्थान पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों ने भावपूर्ण विदाई दी।इस अवसर पर विधायक श्री गणेश राज बंसल, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक श्री यू. आर. साहू, पूर्व मंत्री श्री राजकुमार रिणवा, एओसी नाल एयरफोर्स स्टेशन एयर कोमोडोर श्री अमित कुमार बुद्धवार(विशिष्ट सेवा मेडल), पूर्व विधायक श्री अभिनेष महर्षि, बीकानेर यूआईटी पूर्व चौयरमेन श्री महावीर रांका सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share This News