ताजा खबरे
लूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल कोपीबीएम अस्पताल में 15 व्हील चेयर भेंटबीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होलीपश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कार्मिकों को लगाई फटकार, गायों के लिए नहीं मिला चाराHeadlines news :खबरें देश दुनिया की
IMG 20230527 154542 माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। आज  डागा चौक स्थित महेश भवन में माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर कार्यालय में माहेश्वरी महिला समिति द्वारा एक आवश्यक बैठक रखी गई ।

कार्यक्रम मीडिया प्रभारी निशा झंवर ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 9 अप्रैल बुधवार को बीकानेर महेश्वरी महिला समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष की आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव गणगौर महोत्सव 2025 की व्यवस्थाओं तथा इसकी रूपरेखा तैयार करने के विषय में रखी गई।

बैठक की अध्यक्षता महिला समिति की संरक्षिका श्रीमती किरण  झंवर  ने बताया कि आगामी 9 अप्रैल बुधवार को महिला समिति के तत्वाधान में स्थानीय धनपत राय मार्ग स्थित नरसिंह भवन में शाम 5:30 बजे गणगौर महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा।

समिति की अन्य संरक्षिका श्रीमती सरल लोहिया ने बताया कि कार्यक्रम के व्यवस्थित एवं सफल आयोजन हेतु महिला समिति की प्रत्येक सदस्यों की अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें उनकी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई है जिससे कि समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा सके।

माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर की अध्यक्षा श्रीमती मंजू दमानी ने बताया कि इस वर्ष भी समिति की ओर से उस दिन माहेश्वरी महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें बच्चों के लिए नेशनल आईकॉन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा महिलाओं के लिए पूजा की थाली सजावट तथा मिसेज  गणगौर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

महिला समिति की सांस्कृतिक मंत्री अंजू लोहिया तथा माया चांडक ने  बताया कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख गायिका श्रीमती अरुणा देवी द्वारा मां गवरजा के गीतों की भी प्रस्तुति दी जाएगी।

महिला समिति सक्रिय सदस्य अनुभा बागड़ी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित सभी प्रकार के कार्यक्रमों में केवल माहेश्वरी सदस्य ही भाग ले सकेंगे।
महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सलाहकार प्रभारी रेखा लोहिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष की इस अवसर पर हस्तनिर्मित महिलाओं द्वारा वस्तुओं के स्टॉल्स लगाए जाएंगे तथा इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की खाने वाली वस्तुओं की स्टॉल्स भी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर महिला समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
     


Share This News