ताजा खबरे
IMG 20240424 185241 1 scaled माहेश्वरी भवन भाग 4 का हुआ भूमि पूजन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट मुंबई द्वारा बनाया जाएगा भवन
भवन बनने से ओर बेहतर सेवाएं मिलेगी ग्राम वासियो को  -दामोदर प्रसाद झंवर
Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर नापासर कस्बे के देशनोक रोड स्थित माहेश्वरी भवन के पास जमीन पर आज माहेश्वरी भवन भाग संख्या 4 का भूमि पूजन माहेश्वरी समाज के कालूराम मूंधड़ा, दामोदर प्रसाद झवर, बाबूलाल जी मूंधड़ा, मूंधड़ा फाऊंडेशन के देवकिशन मूंधड़ा जिला उद्योग संघ के द्वारका प्रसाद पच्चीसीया एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया ।

माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के वयोवृद्ध दमजी झंवर की प्रेरणा से कस्बे के भामाशाह श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट मुंबई द्वारा इस भाग 4 का निर्माण करवाकर माहेश्वरी भवन को सुपुर्द करेगा । माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के कालूराम जी मूंधड़ा ने बताया कि भाग 4 बनने से कस्बे वासियो को शादी विवाह, धार्मिक कार्यो के लिए ओर बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के दमालाल झंवर ने बताया कि माहेश्वरी भवन में कमरों की कमी को देखते हुए मेरे द्वारा कस्बे के भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा को अपनी मंशा जाहिर की तब कन्हैयालाल मूंधड़ा द्वारा शिवरात्रि के दिन इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरूआत की स्वीकृति दी और कहा कि ट्रस्ट के द्वारा इस भाग 4 का निर्माण कार्य किया जाएगा लगभग 4 करोड़ की लागत से सभी सुखसुविधा से युक्त यह भवन बनेगा । बीकानेर जिला उद्योग के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसीया ने बताया कि श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा द्वारा समाज से कमाया हुआ समाज को पुनः लौटाने के भाव से शिक्षा, चिकित्सा एवं समाजोपयोगी क्षेत्र में किये जा रहे अनुकरणीय कार्य युगों युगों तक अविस्मरणीय रहेंगे और भविष्य में बीकानेर संभाग के लोगो इसका बहुत लाभ होगा ट्रस्ट हमेशा सामाजिक कार्यो में आगे रहा है

आज के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में कालूराम मूंधड़ा, बाबूलाल जी मूंधड़ा, दमालाल झवर,मूंधड़ा फाऊंडेशन के देवकिशन मूंधड़ा, द्वारका प्रसाद पच्चीसीया, बाबूलाल मोहता, अशोक मूंधड़ा मंडल, कैलाश बागड़ी, रामस्वरूप मूंधड़ा, मूलचंद झवर, भंवर लाल लद्धड़, श्याम सुंदर करनानी, किशनलाल पेड़ीवाल, राधाकिशन बाहेती, सुंदरलाल झवर, गणेश लाल नागर, देवकिशन यादव, पंडित शिवशंकर पारीक, शिवशंकर झवर, कैलास झवर, घनश्याम पेड़ीवाल, घनश्याम बाहेती, मनोज सोमाणी, राजकुमार झवर, सुशील झवर आदि गणमान्य मौजूद रहे।


Share This News