ताजा खबरे
Terapanth20 4 24 महावीर जयंती पर शोभायात्रा, पूजा, भक्ति, तेरापंथ भवन में नवकार महामंत्र का सामूहिक  जाप,  एकासना आज Bikaner Local News Portal धर्म????????????????????????????????????
Share This News

TerapanthBhawan2 20 4 24 महावीर जयंती पर शोभायात्रा, पूजा, भक्ति, तेरापंथ भवन में नवकार महामंत्र का सामूहिक  जाप,  एकासना आज Bikaner Local News Portal धर्म

 Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर। जिओ और जीने दो का संदेश देने वाले जैन तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को उनके मंदिरों में पूजा, पक्षाल, आरती, भक्ति संगीत के आयोजन होंगे। सकलश्री संघ के सहयोग से जैन यूथ क्लब के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को तेरापंथ भवन में सुबह से शाम तक नवकार महामंत्र का जाप किया गया। जाप में सामयिक, उपवास सहित विभिन्न तपस्या करते हुए सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया । रविवार को तेरापंथ भवन में ही सामूहिक एकासना का आयोजन होगा।
जैन यूथ क्लब के सचिव विशाल गोलछा ने बताया कि सुबह सात बजे शुरू हुआ नवकार महामंत्र का जाप शाम सात बजे तक निर्बाध चला। भगवान महावीर स्वामी के विशेष रोशनी वाले आदमकद ध्यान मुद्रा का चित्र को स्थापित किया गया। जाप करने वाले श्रावक श्राविकाओं के बैठने, जल व छाछ आदि की व्यवस्था की गई। माळा, जैन ध्वज सुलभ करवाया गया। जाप स्थल पर शांति व सुगमता से ध्यान व जाप के लिए जैन पंचरंगी ध्वज आदि सजावट की गई। जैन यूथ क्लब के अनेक कार्यकर्ता गंगाशहर, भीनासर, बीकानेर, उदासर,उदयरामसर से आत्म शुद्धि के लिए जाप में हिस्सा लेने वाले श्रावक-श्राविकाओं की विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे थे।
जैन यूथ क्लब के सह सचिव दर्शन सांड जैन ने बताया कि रविवार को  कर्मों की निर्जरा करे लिए सामूहिक एकासना का आयोजन विभिन्न चरणों में होगा। पहला चरण पूर्वान्ह सवा बारह बजे, दूसरा दोपहर सवा एक बजे व तीसरा दोपहर सवा दो बजे होगा। श्रावक-श्राविकाएं एक पंगत में बैठकर परमात्मा का स्मरण करते हुए एकासना यानि (एक समय एक मुर्हूत यानि 48 मिनट) सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे। दोनों कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए आसानियों का चौक व कोचरों के चौक से बुजुर्गों व महिलाओं के लिए छोटे वाहन की तथा उदासर से तेरापंथ भवन तक बस की व्यवस्था की गई है।


उन्होंने बताया कि सकलश्री जैन संघ, जैन महासभा व जैन यूथ क्लब व श्री दिगम्बर जैन प्रबंधन समिति के संयुक्त प्रयासों से लेडी एल्गिन स्कूल के सामने स्थित दिगम्बर जैन नसियाजी व भीनासर की जवाहर विद्यापीठ से सुबह साढ़े सात बजे अहिंसा रैली निकलेगी। दोनों रैलियां गोगागेट के गौड़ी पार्श्वनाथ में एक होकर सभा में बदल जाएगी। सभा मुनि व साध्वीवृंद के सान्निध्य में होगी।
भगवान महावीर के मंदिरों में कार्यक्रम
भगवान महावीर जयंती पर रविवार को श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों की ओर से रांगड़ी चौक, मुकीम बोथरा मोहल्ले की बोहरों की सेहरी (गली) सुबह सात बजे सामूहिक स्नात्र महोत्सव आयोजन किया जाएगा। आयोजन से जुड़े पवन खजांची ने बताया कि परमात्मा भगवान महावीर स्वामी की अंगी रचना व शाम सात बजे 108 दीपक की आरती की जाएगी।
बैदों का महावीरजी।बैदों के चौक के छह शताब्दी प्राचीन बैदों के महावीरजी मंदिर में उनके जन्म कल्याणक दिवस पर सुबह साढ़े छह बजे से रात आठ बजे तक सामूहिक पूजा, भक्ति, वार्षिक ध्वजा रोहण समारोह सहित विविध कार्यक्रम होंगे।

श्री जैन श्वेताम्बर महावीर स्वामी जी का मंदिर ट्रस्ट के सचिव भूपेन्द्र बैद ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे सामूहिक भक्तामर पाठ,आठ बजे पक्षाल एवं चंदन पूजा, साढ़े आठ बजे शांति स्नात्र एवं शांति कलश, सुबह सवा ग्यारह बजे ध्वजारोहण,दोपहर डेढ़ बजे  भगवान महावीर स्वामी की पंच कल्याणक पूजा, शाम साढ़े सात बजे 108 दीपक की आरती व उसके बाद भक्ति संध्या होगी।
आसानियों का चौक। आसानियों के चौक के चौक के श्री पार्श्वचन्द्र जैन श्वेताम्बर गच्छ के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में साध्वीश्री पद्मप्रभा व सुव्रताश्रीजी के सान्निध्य में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव व श्री अरिहंत जैन मंडल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शांतिधारा अभिषेक किया जाएगा। पार्श्वचंद्र गच्छ संघ के सचिव प्रताप रामपुरिया ने बताया कि श्री अरिहंत जैन मंडल के कुलदीप सुराणा व संजय बोथरा के नेतृत्व में शांति धारा अभिषेक के अनुष्ठान को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह सवा दस बजे विभिन्न प्रकार के औषधि युक्त जल एवं बीज मंत्रों के उच्चारण से शांति धारा अभिषेक सुश्रावक सौरभ राखेचा विधि विधान से अभिषेक करवाएंगे। शाम साढ़े सात बजे 108 दीपकों की आरती होगी।
दिगम्बर जैन नसियाजी
पुरानी जेल रोड पर स्थित दिगम्बर जैन नसियाजी के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर सुबह सवा छह बजे से सवा सात बजे तक पूजा व पक्षाल का आयोजन होगा। उसके बाद अहिंसा रैली निकाली जाएगी। श्री दिगम्बर जैन  प्रबंध समिति (ट्रस्ट) के सचिव धनेश जैन ने बताया कि रैली में सिंहासन पर श्रीजी महावीर स्वामीजी की प्रतिमा, उनके जीवन आदर्शों व संदेशों के तेल चित्र होंगे। रैली भुजिया बाजार के महात्मा चौक स्थित दिगम्बर जैन समाज के मूल नायक भगवान पार्श्वनाथ व भगवान महावीर स्वामी के मंदिर होते हुए गौड़ी पार्श्वनाथ पहुंचेगी। वहां मुनि व साध्वी वृंद के सान्निध्य में होने वाले सामूहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पुनः दिगम्बर जैन नसिया जी पहुंचेगी। उन्होंने श्रावकों से सफेद व श्राविकाओं से केसरिया व लाल वस्त्र पहन कर अहिंसा रैली में शामिल होने की अपील की है। शिव कुमार सोनी


Share This News