ताजा खबरे
22 32 00 1627835115973 1627835115708 1627835115527 1627835115205 1627835114517 1627835114102 1627835113735 1627835113428 1627835113126 ranka2Bsamman रांका को बधाई देने वालों का तांता Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका को भाजपा के प्रदेश नेतृत्व में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक पद का दायित्व प्रदान किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने उक्त नियुक्ति प्रदान की है। डॉ. पूनिया ने भाजपा प्रदेश प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक व प्रदेश सहसंयोजक की नियुक्ति प्रदान की है। इनमें लघु उद्योग प्रकोष्ठ में जयपुर के रघुनाथ नरेडी को संयोजक, बीकानेर से महावीर रांका को, चूरू से दौलत तंवर, कोटा से प्रकाश जैन दीपपुरा, भीलवाड़ा से प्रशान्त मेवाड़ा को सहसंयोजक की नियुक्ति प्रदान की गई है। नियुक्ति पर खैरपुर भवन में पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका का अभिनन्दन किया गया। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि इस दौरान गणेश बोथरा, सुभाष मित्तल, सुभाष गोयल, विकास पंचारिया, अमित जांगिड़, महेन्द्र सिंह, साहिल सोढा, नवल पारीक, धीरज पारीक, महेन्द्र रामावत, जय उपाध्याय, घनश्याम रामावत, जितेन्द्र आचार्य, कौशल पणिया, हसन अली, मधुसूदन शर्मा, मोहित बोथरा, पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष गणेशमल जाजड़ा, शंभु गहलोत, पंकज गहलोत, राजेन्द्र व्यास, तेजाराम राव, आनन्द सोनी, नरेन्द्र भादाणी, नरेन्द्र सिंह, शिवचन्द पडि़हार, प्रणव भोजक ने अभिनन्दन किया।


Share This News