ताजा खबरे
sarju dasji dilip puri kumbh 1 महाकुम्भ में यज्ञ प्रभारी बने दिलीप पुरी Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर । धर्ममार्ग पर चलने वाला व्यक्ति सदैव प्रगति करता है तथा कभी भी उसका अहित हो ही नहीं सकता। यह उद्गार रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने भाजपा नेता दिलीप पुरी के यहां महाकुम्भ-2025 आयोजन से संबंधित एक मीटिंग के दौरान कही। राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की सूचना है। उक्त दिव्य आयोजन में रामझरोखा कैलाशधाम द्वारा खालसा लगाया जाएगा। इस खालसा में बीकानेर व आसपास क्षेत्र के पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रहने व भोजन की सुविधा बिल्कुल नि:शुल्क रहेगी। उक्त सभा को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने भाजपा नेता दिलीप पुरी को सात दिवसीय यज्ञ आयोजन में प्रभारी प्रघोषित किया है। धर्मध्वजा को आगे बढ़ाने वाले दिलीप पुरी ने सहर्ष इस दायित्व को स्वीकार किया और शीघ्र ही टीम के साथ तैयारियों में जुटने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बन ने बताया कि धर्मपरायण विमला देवी पुरी ने कुम्भ यात्रा में बीकानेर खालसा लगाने पर राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज का आभार व्यक्त किया। इस दौरान चंद्रकला पुरी, प्रियंका पुरी, मोनिका रामावत, निरमा रामावत, सुषमा रामावत, सरोज देवी, रूकमणि देवी,सुमन देवी, संतोष स्वामी, नृसिंह सेवग, भंवरदान चारण, नरेंद्र पुरी, नरेंद्र सिंह, अभय सिंह शेखावत, सोहनलाल प्रजापत, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र सिंह, हरीश ,सुरेश स्वामी, देवेंद्र पुरी,भगवतीप्रसाद,श्रवण बिश्नोई, रामस्वरूप जाखड़, मुनीराम कड़वासरा, मनीष ढाका, सुधा आचार्य, प्रदीप स्वामी, पवनदान चारण, रामचंद्र कस्वा, हंसराज भादू भंवरलाल शर्मा,प्रेम प्रजापत, माल सिंह राजपुरोहित, हिमांशु महात्मा, कुलदीप प्रजापत, नरेंद्र जितेन्द्र बन ने श्रीसरजूदासजी महाराज का अभिनन्दन किया।


Share This News