कुंड में दो बच्चियां डूबी
Tp न्यूज। महाजन के गुसायना गाँव में पानी के कुंड में दो बच्चियां डूब गई है। भोलूराम की दो बेटियां खेलते समय पानी के कुंड पर लगे टीनशेड पर पहुच गई। अचानक टीनशेड सहित कुंड में गिर गई। डूबने से मौत हो गई। उनकी माँ पीछे बाड़े में काम कर रही थी।