ताजा खबरे
मांगों पर सहमति के बाद धरना समाप्तपहलगाम में आतंकवादी त्रासदी के विरोध में किया कैंडल मार्च प्रदर्शनपानी की एक बूंद भी पाकिस्तान नहीं जाएगी- गृहमंत्री, सिंधु नदी जल समझौते की बैठकप्रोफेसर के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलिनहरबंदी : एक दिन छोड़कर एक दिन आएगा पानी, सूची में देखें आपका इलाकाबिजली बंद, बीकानेर के अधिकांश हिस्सों में रहेगा कटनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की एक्जीक्यूटिव मीटिंग 26 अप्रेल से बीकानेर मेंअनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितबीकानेर में ईडी की कार्रवाई, पीएनबी बैंक में 25 करोड़ के फ़्रॉड का मसलाविवाहिता के अश्लील फोटो खींचे, दुष्कर्म का मामला
IMG 20220831 WA0221 मां आशापुरा का मेला 3 से 6 सितंबर तक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

दशमी को होगा भंडारा व कढ़ाई का प्रसाद
Thar post न्यूज बीकानेर 31 अगस्त। पोकरण स्थित मां आशापुरा माता जी का मेला 3 से 6 सितंबर तक होगा। मैंले के लिए 3 सितंबर को सुबह 8 बजे बी के स्कूल के आगे से बसों की रवानगी होगी।
यह जानकारी देते हुए आशापुरा भंडारा धर्मशाला के अध्यक्ष राजेश कुमार बिस्सा ने बताया कि मैंले के अवसर पर धर्मशाला की ओर से चाय ,भोजन, ठंडे पानी व यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
गिरिराज बिस्सा ने बताया कि मेले के अवसर पर बीकानेर जोधपुर जैसलमेर दिल्ली मद्रास कोलकाता। अहमदाबाद और सूरत से भी भक्त दर्शनार्थ आते हैं।
उन्होंने बताया कि बीकानेर से मां आशापुरा के लिए पैदल जाकर दर्शन करने वाले यात्री 3 तारीख की शाम को मां के दरबार में पहुंच कर दर्शन करेंगे। जहां सेवा समिति के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
उसने बताया कि इस वर्ष 18 वा विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। नवमी तिथि को 11:56 पर भांग प्रेमियों के लिए भांग का छणाव भी होगा। जिसमें बीकानेर जोधपुर जैसलमेर सहित देश के अन्य स्थानों से आते भांग प्रेमी विजया का आनंद लेंगे।
आशापुरा भंडारा धर्मशाला अध्यक्ष राजेश कुमार बिस्सा ने बताया कि इस बार भंडारा संचालित करने के लिए राज कुमार बिस्सा एवं गोपाल व्यास को संयोजक बनाया गया है।
बिस्सा ने बताया कि मेले के अवसर पर 9एव 10की रात्रि को जागरण होगा जिसमें बीकानेर एवं जैसलमेर के नामचीन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।


Share This News