ताजा खबरे
IMG 20240512 234328 मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया 24 दिसंबर को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। अमन कला केंद्र द्वारा 24 दिसंबर टाउन हॉल में शाम 6 30 बजे हिंदुस्तानी सिनेमा के महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 100 वे जन्म दिवस के अवसर पर मोहम्मद रफी तू बहुत याद आएगा आयोजित किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी होंगे। अध्यक्षता एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व हाजी अयूब अली सोढा करेंगे।

विशिष्ट अतिथि एम आर मुगल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ हरमीत सिंह नशा मुक्ति एवं पुनर्वास विशेषज्ञ डॉ मुकेश सिंघल यशपाल नागपाल समुद्र सिंह राठौड़ नरेंद्र नांद सिंह एम आर कुकरेजा संजीव एरन यशबंशी माथुर होंगे।

संस्था से जुड़े अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार रफी साहब के 100 वे जन्म दिवस पर अपने गीत प्रस्तुत कर खुशियां मनाएंगे कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।


Share This News