ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टिट्यूट ,बीकानेर के तत्वावधान में इटली मूल के राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डाॅ. एल.पी.तैस्सितोरी पुण्यतिथि के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इंस्टीट्यूट के सचिव कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रमों के मुख्य संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार को नियुक्त किया गया है। 18 नवम्बर शुक्रवार को म्यूजियम परिसर स्थित सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा पूर्व में प्रकाशित पत्रिकाओं एवं अन्य प्रकाशनों की पुस्तक प्रदर्शनी संस्था कार्यालय में आयोजित की जाएगी, पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे होगा।22 नवंबर, मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे म्यूजियम परिसर स्थित डाॅ. एल.पी. तैस्सितोरी की मूर्ति पर पुष्पांजलि एवं भावांजलि का कार्यक्रम आयोजित होगा । उन्होंने बताया कि सप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतिम दिवस 24 नवम्बर, गुरुवार को शाम 4:15 बजे सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टिट्यूट, म्यूजियम परिसर में काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें हिंदी- राजस्थानी-उर्दू के कवि-शायर अपनी रचनाओं का वाचन करेंगे। कार्यक्रमों के मुख्य संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार होंगे।


Share This News