ताजा खबरे
IMG 20220806 225049 दुल्हन ने लाखों का माल समेटा और फरार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। एक बार फिर से दिल के अरमा आंसुओं में बह गए। जयपुर में एक नई नवेली दुल्हन लाखों का माल समेट कर फरार हो गई। लाखों रुपये देकर शादी करने के बाद दुल्हन दूल्हें और उसके परिवार को चूना लगाकर फरार हो गई। कई महीनों तक परिवार बदनामी के डर से शांत रहा, लेकिन जब उनके हाथ रुपये देने का वीडिया लगा दो थाने में केस दर्ज कराया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के बिंदायका क्षेत्र में एक युवक की शादी यूपी की एक युवती से हुई थी। रिश्ता युवक के पड़ोसी ने तय कराया था। युवती के पिता ने शादी के लिए एजेंट से डेढ़ लाख रुपये की मांग कर दी। 16 अप्रैल को युवक ने रुपये दे दिए। 19 अप्रैल को युवक ने 23 साल की अंतिमा के साथ रहने के लिए कागज बनाए और फिर एक मंदिर में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली।

22 अप्रैल की रात पति-पत्नी कमरे में सो रहे थे। आधी रात को पति की आंख खुली तो उसे अपनी पत्नी अंतिमा नजर नहीं आई। इसके बाद वह कमरे से बाहर गया और पूरे घर में उसे तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। इस दौरान युवक की नजर खुली पड़ी अलमारी पर पड़ी, जिससे सोने-चांदी के गहने और नगदी गयाब थी। इसके बाद दूल्हे और उसके परिवार को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। 

दूल्ह ने शादी कराने वाले एजेंट से बात की, लेकिन उन्होंने सही जानकारी नहीं दी। इसी दौरान दूल्हे एक हाथ एक वीडियो लगा जिसमें वो एजेंट और पत्नी अंतिमा के पिता पप्पू को रुपये दे रहा था। इसके आधार पर उसने थाने लुटेरी दुल्हन समेत घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस सभी की तलाश कर रही है। राजस्थान के अनेक जिलों में युवकों के साथ ही युवतियों के षड्यंत्र के मामले तेज़ी से बढ़े है। इसका असर सामाजिक व्यवस्था पर हुआ है।


Share This News