Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में चोरों व बदमाशों जे हौंसले बुलंद है। हालांकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। बीकानेर में एक व्यापारी पर चाकू से हमला कर उससे लाखों रूपये का बैग लूट की वारदात हुई है। सूत्रों के अनुसार मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में एक व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात। गंगाशहर निवासी धनराज लूणिया अपनी करणी औद्योगिक फैक्ट्री से जैसे ही निकला था कि अचानक दो नकाबपोश युवकों ने उसे रोक लिया और उस पर चाकू से हमला कर उसके पास से बैग छिन लिया। रिपोर्ट के अनुसार बैग में करीब एक लाख तीस हजार रूपये थे। फिलहाल लूणिया को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। दो तीन दिन से ये युवक व्यापारी की रैकी कर रहे थे।