ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
IMG 20211106 100016 12 बीकानेर के व्यापारी से फिर लूट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली 06 दिसंबर। बीकानेर में लूट का मामला शांत नही हुआ है वही एक व्यापारी को दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर फर्स्ट क्लास डिब्बे में दो अज्ञात युवकों ने लूट लिया। व्यापारी का बैग जबरन लेकर उसमें से चालीस लाख रुपए के गहने निकाल ले गए। रेलवे पुलिस ने दिल्ली में दर्ज किया है। व्यापारी श्रीडूंगरगढ़ निवासी है और यहां एक विवाह समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहा था।श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी देवकीनंदन सोमाणी ने दिल्ली सराय रोहिल्ला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी पूनम सोमाणी के साथ 30 नवम्बर को श्रीडूंगरगढ़ रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने आए थे। एक दिसम्बर को ये दंपति बीकानेर एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास में दिल्ली लौट रहे थे। सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंचने से पहले गाड़ी आउटर सिग्नल पर रुकी। यहां बदमाशों ने ट्रेन में चढ़ कर वारदात को अंजाम दिया।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक बदमाश ने व्यापारी के केबिन का दरवाजा खटखटाया और कहा कि आपका स्टेशन आने वाला है, आपका सामान उतार कर आगे रख दूं? इस पर व्यापारी ने उसे अटेंडेंट समझ कर बेग पकड़ा दिया। तभी बदमाश के तीन साथी गेट के पास आकर खड़े हो गए और 2 मिनट बाद ट्रेन खुल गई तो चारों चलती ट्रेन से उतर कर फरार हो गए। अटैची गेट के पास रखी हुई थी और जब घर पहुंच कर उन्होंने अटैची खोली तो पता चला उसमें से ज्वेलरी बॉक्स गायब है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बॉक्स में 40 लाख रुपए के जेवर रखें थे। रेलवे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


Share This News