Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़बाजार इलाके में एक व्यापारी के साथ लूट की घटना का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सीताराम अग्रवाल फड़ बाजार स्थित अपनी दुकान दामोदर प्रोविजनल स्टोर बंद कर कर घर की तरफ रवाना हो रहे था।इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति नकाबपोश वहां पहुंचकर सीताराम अग्रवाल के हाथ से थैला और उसकी स्कूटी लेकर भाग गए। जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों ने सीताराम के मुंह पर मिर्ची भी डाली और उनके हाथ से थैला व उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। बाद में फड बाजार के व्यापारी एकत्रित होकर कोटगेट थाने में पहुचे।