Thar post बीकानेर। माय लोकल अड्डा जो कि बीकानेर की बहुचर्चित ऑनलाइन एप्लीकेशन है।बीकानेर के लोगो के प्यार और साथ की वजह से इस एप्लिकेशन ने काउंटर रेट पर अपने ग्राहकों को फ्री होम डिलीवरी देते हुए 1 साल (12 दिसंबर) सफलता पूर्वक पूरा होने के उपलक्ष में बीकानेर के लोगो के लिए लाया है एक ऐसा ऑफर जिसमे आपकी खरीददारी के साथ साथ आप जरूरत मंद की मदद भी कर सकते है । माय लोकल अड्डा के निखिल सेठ ने बताया कि सभी ग्राहकों द्वारा अगले 12 दिनो मे खाने पीने या किराने का किसी भी प्रकार का सामान एक बार में 350 रू से अधिक ऑर्डर किये जाने पर उन्हें 1 लीटर बिसलेरी पानी की बोतल मुफ्त दी जाएगी । साथ ही साथ 12 दिसम्बर से अगले 12 दिनो में ग्राहकों द्वारा किए गये ऑर्डर की राशि का 5 प्रतिशत राशि माय लोकल अड्डा जन सेवा के लिए योगदान करेगा । हमारे लोकल सेलर्स को सपोर्ट करने के लिए अभी डाऊनलोड करे यह ऐप्प –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopperअधिक जानकारी के लिए कॉल करे -7232000723 माय लोकल अड्डा ऐप्प
(दिल की सुनो, लोकल शॉपिंग करो)
Thar पोस्ट। शारदा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट गंगाशहर( बीकानेर) के तत्वावधान में व श्री कृष्ण सेवा संस्थान के सहयोग से दिनांक 13 दिसम्बर को सुबह मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के भवन रानी बाजार में सामूहिक विवाह का आयोजन है जिसमे जयपुर,कोटा,मध्यप्रदेश इत्यादि स्थानों के 7 जोडे परिणय सूत्र में बंधेगे। इससे एक दिन पहले रविवार को नव विवाह करने वाले वर वधु का रिंग सेरिमनी और श्याम प्रभु खाटू नरेश का भक्ति संगीत का कार्यक्रम व अतिथि सम्मान समारोह हुआ।