ताजा खबरे
IMG 20211113 WA0113 डॉ एल पी तैस्सितोरी अवार्ड स्वर्णकार को... बीकानेर एक नज़र Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट,बीकानेर । इटली मूल के राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डॉ एल.पी.तैस्सितोरी की जयंती के अवसर पर इस वर्ष के तैस्सितोरी अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है ।
       सादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट के मानद सचिव कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि वर्ष 2021 का तैस्सितोरी अवार्ड राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कवि – कथाकार राजाराम स्वर्णकार को उनके द्वारा राजस्थानी भाषा में दिए जा रहे योगदान को रेखांकित करते हुए अर्पित किया जाएगा । जोशी ने बताया कि डॉ.एल.पी. तैस्सितोरी की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों 13 दिसम्बर को तैस्सितोरी अवार्ड स्वर्णकार को अर्पित किया जाएगा ।
       जोशी ने बताया कि राजाराम स्वर्णकार की अब तक विभिन्न विधाओं में छ: पुस्तकें प्रकाशित है | मुळकतो मून : खणकता सबद पुस्तक में प्रकाशित काव्य रचनाओं ने आम पाठक का दिल जीत लिया | जोशी ने बताया कि स्वर्णकार ने देश के विभिन्न साहित्यकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित करते हुए दो पुस्तकें प्रकाशित है इन पुस्तकों में 62 सख्शियतों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से लिखा गया है।


 पहली बार गाँवों में देंगे सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं, भरपूर लाभ उठाएं ग्रामीण : मेहता
मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का जिला स्तरीय शुभारंभ पलाना से
367 ग्राम पंचायतों व तहसीलों पर 31 मार्च तक लगेंगे चिरंजीवी शिविर

Thar पोस्ट, बीकानेर। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में पहली बार ग्राम स्तर पर सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी, ग्रामीण जन को चाहिए कि वे इनका भरपूर लाभ उठाएं। ऐसे महत्वाकांक्षी शिविरों के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियां भी अभूतपूर्व करें। यह कहना था जिला कलेक्टर नमित मेहता का, वे शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। चिरंजीवी शिविरों का जिला स्तरीय शुभारंभ रविवार को पलाना में आयोजित शिविर के साथ होगा। मेहता ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर फिजीशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डेंटिस्ट व आयुष जैसे चिकित्सकों की सेवाएं एक स्वास्थ्य शिविर में मिलेंगी। साथ ही कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी जैसी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं टेलीमेडिसिन के मार्फत गांव-गांव उपलब्ध करवाई जाएंगी। 48 प्रकार की लैब जांचें भी ऑन स्पॉट करने की तैयारियां की गई हैं। सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्री स्क्रीनिंग कर शिविरों में स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके कार्यक्रम द्वारा समन्वित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविरों में लगभग सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। गर्भवतियों की एएनसी जांच, टीकाकरण, कोविड टीकाकरण टीबी, एचआईवी, सिलिकोसिस व कुष्ठ रोग की जांच, साथ ही 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की बीपी, शुगर, 3 कॉमन कैंसर से संबंधित जांचें व उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग गांव में डेरा डाले रहेगा। जांच द्वारा चयनित मरीजों की आवश्यकता अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उच्चतर संस्थानों पर निशुल्क सर्जरी की व्यवस्था भी की जाएगी। मेहता ने इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने, सुपर स्पेशलिटी चिकित्सकों का टेलीमेडिसिन पर पैनल बनाने और कैंप संबंधी व्यवस्था करने के लिए सीएमएचओ डॉ ओ.पी. चाहर को निर्देश दिए। सुपर स्पेशलिटी स्तर पर विशेषज्ञों की उपलब्धता के लिए पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही व जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने शिविरों का सघन प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक ग्रामीण जनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, डॉ बीएल मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार सहित प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यूं लगेंगे चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नवम्बर से से 31 मार्च 2022 तक ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 367 ग्राम पंचायतों पर शिविर के साथ-साथ सभी तहसीलों पर दो मेगा शिविर भी लगाए जाएंगे। यानीकि कुल 385 शिविर लगेंगे। इनमें कैंसर, ह्रदय रोग, टीबी समेत सभी कम्यूनिकेबल-नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों की मुफ्त जांच व उपचार की व्यवस्था होगी। प्रत्येक ब्लॉक में सप्ताह में दो या तीन कैम्प आयोजित किए जाएंगे। कैम्प में जांचों के लिए माइक्रोस्कोप, 3 पार्ट सेल काउन्टर, सेमी ऑटो एनालाइजर, ईसीजी और अन्य आवश्यक रिएजेन्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। दो एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी, जिससे आवश्यक होने पर चिन्हित रोगियों को उच्चतर चिकित्सा संस्थान में जांच और उपचार के लिए भिजवाया जा सके।

Thar पोस्ट। अखिल भारतीय लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव संपन्न हुए जिसमें उम्मीदवार कल्याण सिंह व महावीर प्रसाद सारस्वत के बीच सीधा मुकाबला हुआ जिसमें कुल मत 112 थे जिसमें वैध मत ९२ डाले। जिसमें से कल्याण सिंह को कल्याण सिंह को ३९मत वह महावीर प्रसाद सारस्वत को 52 मत मिले।इस प्रकार जिला अध्यक्ष पद के लिए महावीर प्रसाद 13 मतों से निर्वाचित घोषित हुए चुनाव अधिकारी अजीत बेनीवाल वह प्रांतीय पर्यवेक्षक राजेश गौड़ एवं राजेंद्र जांगिड़ चुनाव द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाए गए। निर्वाचित जिला अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों के हितार्थ वह उनकी सुविधाओं के लिए व कर्मचारियों की हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहने का आश्वासन दिया। वह अपने कार्यकाल में कर्मचारियों की सभी समस्याओं को उठाने में उनका हल निकालने का भी आश्वासन दिया।श्री सारस्वत की जीत की प्रशंसता लैब टेक्नीशियन श्री बजरंग सोनी अजय किराडू लालचंद जैदिया , प्रेम प्रकाश स्वामी धनपत तवर श्री भल्लाराम , मल्लू राम जनागल श्रीमती श्रीमती रोनक सास्वत द्वारा दी गई वह उनकी खुशी पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य विधि प्रकोष्ठ संयोजक चतुर्भुज सारस्वत एडवोकेट। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष श्री कमल नारायण पुरोहित वह एडवोकेट केदार सारस्वत व समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई।

img 20211113 wa01427824645390283379098 डॉ एल पी तैस्सितोरी अवार्ड स्वर्णकार को... बीकानेर एक नज़र Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट


                                                              


Share This News