ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 4 साहित्यकार विश्नोई की प्रथम पुस्तक का लोकार्पण 8 को Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज।
हिन्दी राजस्थानी के युवा साहित्यकार गंगाबिशन विश्नोई की प्रथम बाल कहानी संग्रह ‘प्रगति का मार्ग’ का लोकार्पण आगामी 8 जनवरी 2024 वार सोमवार को सांय 4 बजे स्थानीय नागरी भण्डार स्थित नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में श्री जुबिली नागरी भण्डार पाठक मंच एवं सेठ बंशीलाल विश्नोई-श्रीमती बुद्धि देवी विश्नोई गौ सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
पाठक मंच के सदस्य वरिष्ठ शिक्षाविद् संजय सांखला ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल होंगे, समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद् राजकीय लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भगवानाराम विश्नोई करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा एवं वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड होगी।
पाठक मंच के सदस्य वरिष्ठ शायर बुनियाद हुसैन ने बताया कि युवा साहित्यकार गंगाबिशन विश्नोई की चर्चित बाल कहानी संग्रह ‘प्रगति का मार्ग’ प्रदेश की जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर द्वारा चयन उपरांत प्रकाशित है। इस पुस्तक पर पत्रवाचन वरिष्ठ साहित्यकारा मनीषा आर्य सोनी करेगी। साहित्यकार विश्नोई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपनी बात वरिष्ठ शायर इरशाद अजीज रखेंगे। समारोह का संचालन संजय पुरोहित करेंगे।


Share This News