Tp न्यूज़। सोजत।राजस्थानी भाषा-साहित्य को समर्पित महान पुरोघा डॉ. एल.पी. टैस्सीटोरी की 133 वीं जंयति हर वर्ष की भांति सृजनात्मक-रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के संयोजक कवि-कथाकार राजस्थानी मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा ने बताया कि डॉ. टैस्सीटोरी की 133 वीं जंयति प्रज्ञालय संस्थान-राजस्थानी युवा लेखक संघ बीकानेर द्वारा ‘‘तीन दिवसीय’’ ओळू समारोह’’ आगामी दिंनाक 12 दिसम्बर 20 से 14 दिसम्बर 2020 तक आयोजित किया जावेगा। रंगा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन की सहयोगी संस्था सोजत सीटी की साहित्यिक व सामाजिक संस्था शबनम साहित्य परिषद् होगी। एवं तीन दिवसीय ‘‘ओळू समरोह’’ के प्रभारी वरिष्ठ साहित्यकार शायर-सम्पादक अब्दुल समद राही होंगे।तीन दिवसीय ‘‘ओळू समारोह’’ के तहत प्रथम दिन ‘‘राजस्थानी को प्रदेश की दूसरी राजभाषा एवं शिक्षा का माध्यम बनाने के समर्थन में राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘उपवास’’ का आयोजन राजस्थानी के समर्थक करेगे। वहीं दूसरे दिन 13 दिसम्बर रविवार को उनके समाधि -स्थल पर प्रातः 10 बजे ‘‘पुष्पाजलि’’ का आयोजन किया जावेगा। एव ं अंतिम तीसरे दिन 14 दिसम्बर सोमवार राष्ट्रीय स्तरीय बहुभाषी काव्य-गोष्ठी का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम प्रभारी राही ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय बहुभाषी काव्य गोष्ठी में चुनिदा कवि-शायर भाग लेंगे एवं तकनीकी संचालन इंजि. सुमित रंगा का होगा। एवं आयोजन कोरोना एडवाइजरी का पालन करते हुए ‘‘ई-तकनीक’’ के माध्यम से होगा।