Thar पोस्ट, न्यूज। एमजीएस कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि हज़ार हवेलियों के शहर बीकानेर का इतिहास वृहद है जिसमें पर्यटन की अशेष संभावनाएं व्याप्त हैं, ज़रूरत है उन्हें सहेजने की। दीक्षित ने आज सचिवालय में सेंटर फॉर म्यूज़ीयम एन्ड डॉक्युमेंटेशन की निदेशक डॉ॰ मेघना द्वारा कुलपति से की गईं शिष्टाचार मुलाकात के दौरान ये बात कही।
इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर और यूनिवर्सिटी मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना द्वारा इस अवसर पर कुलपति को अपनी हालिया प्रकाशित दो पुस्तकें भी भेंट की गईं । उल्लेखनीय है कि नारी अध्ययन आधारित पुस्तकें इतिहास में भारतीय नारी के गौरवशाली स्थान से आरंभ होकर वर्तमान स्त्री सशक्तिकरण आधारित विमर्श और संवैधानिक प्रावधानों को समेटे हुये हैं जिनका लोकार्पण मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत द्वारा अपने निज आवास पर अप्रैल माह में किया गया था।