ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20240427 WA0170 साहित्य अकादेमी के वृत्तचित्र को मणिपुरी राज्य फिल्म पुरस्कार Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज, नई दिल्ली। 15वें मणिपुर स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स का वितरण आज मणिपुर की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के कर कमलों द्वारा इंफाल में किया गया। इस अवसर पर मणिपुर सरकार के मुख्य सचिव डॉ विनीत जोशी भी उपस्थित थे ।

इस समारोह में साहित्य अकादेमी द्वारा निर्मित और अरिबम स्याम सरमा द्वारा निर्देशित वृत्तचित्र “खुमन प्रकाश सिंह” को वर्ष 2023 के लिए “सर्वश्रेष्ठ जीवनी / कला और संस्कृति फिल्म” श्रेणी के तहत 15वें मणिपुर राज्य फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है।

पुरस्कार साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने ग्रहण किया।
ज्ञात हो कि यह वृत्तचित्र साहित्य अकादेमी की भारतीय साहित्य अभिलेखागार परियोजना के अंतर्गत निर्मित 164वाँ वृत्तचित्र था। उक्त जानकारी देते हुए साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि
साहित्य अकादेमी द्वारा 1997 में शुरू हुई भारतीय साहित्य अभिलेखागार परियोजना का उद्देश्य महत्त्वपूर्ण लेखकों और साहित्य से जुड़ी बहुमूल्य सामग्रियों को एकत्र और संरक्षित करने के साथ ही अकादेमी द्वारा मान्यता प्राप्त सभी भाषाओं के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रतिष्ठित भारतीय लेखकों और विद्वानों पर वृत्तचित्रों का निर्माण करना भी है।

अकादेमी ने अब तक अमृता प्रीतम, विंदा करंदीकर, गोपालकृष्ण अडिगा, डी. जयकांतन, धर्मवीर भारती, विजय दान देथा, मुल्क राज आनंद, कुर्रतुलऐन हैदर, वैकम मुहम्मद बशीर, रहमान राही, महाश्वेता देवी, एम.के. बिनोदिनी, अशोक मित्रन, निर्मल वर्मा, मनोहर राय सरदेसाई , रस्किन बॉन्ड, सी. नारायण रेड्डी आदि सहित अनेक प्रख्यात भारतीय लेखकों पर 169 वृत्तचित्रों का निर्माण किया है ।


Share This News