ताजा खबरे
काव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगीसीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देशमहाकुंभ मेले में आग पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
IMG 20210227 WA0245 साहित्यकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाएं- डाॅ. कल्ला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. बी़. डी. कल्ला ने कहा कि साहित्यकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाएं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी के गीत अत्यन्त मधुर हंै, उन्होंने अपनी कविताओं में जीवन के विविध पक्षों को उजागर किया है।
डाॅ. कल्ला शनिवार को परम्परा संस्था की ओर से मोहता चैक स्थित उधोदास जी की पिरोल में आयोजित समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी के राजस्थानी काव्य-संग्रह ‘फिरचर पुराण’ का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपनी विद्या, धन और शक्ति का उपयोग पीड़ित मानवता की सेवा में करना चाहिए। कहा गया है कि ‘सतसैया के दोहरे, ज्यों नावक के तीर, देखन में छोटे लगें घाव करें गंभीर’, उसी प्रकार शिवराज छंगाणी की कुंडलियां भी श्रोता के हृदय को छूती हंै। उन्होंने राजस्थानी साहित्य को सशक्त किया है।
      कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ. श्रीलाल मोहता ने कहा कि कुंडलियां छंद अत्यन्त सरस होता है। शिवराज छंगाणी ने अपनी कविताओं के माध्यम से मानव जीवन का कोना-कोना टटोल लिया है। वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ ने कहा कि छंगाणी ने साहित्यकारों की युवा पीढ़ी को साहित्य-सृजन हेतु प्रेरणा दी है। उन्होंने कथेतर साहित्य को सशक्त किया है, वे अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक विद्रूपताओं को सामने लाए हैं।
लेखक छंगाणी ने अपने काव्य संग्रह में से अनेक कुंडलियों का वाचन किया। उन्होंने सुनाया- ‘फिरचर काका कह रया, मिनख मानवी चेत, भलो जगत रो सोचतां, करलै सब सूं हेत’। इस अवसर पर डाॅ कृष्णा आचार्य ने पत्रवाचन किया। आभार सुशील छंगाणी ने व्यक्त किया व संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।       इस अवसर पर उपनिदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष, राजस्थानी भाषा अकादमी सचिव शरद केवलिया, डाॅ. गौरीशंकर प्रजापत, राजकुमार किराडू, डाॅ. ब्रजरतन जोशी, डाॅ. नमामीशंकर आचार्य, बिशन मतवाला, मुकेश व्यास, पुरूषोतम सेवग, अविनाश भार्गव, सुनील बोड़ा, बाबूलाल छंगाणी सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार उपस्थित थे।

7 मार्च से होगी प्रस्तावित नहरबंदी

जिला कलेक्टर मेहता ने की आमजन से पानी के सदुपयोग की अपील

आईजीएनपी, पीएचइडी और स्थानीय प्रशासन समन्वय से करें वैकल्पिक व्यवस्था पर काम- मेहता

TP न्यूज बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मरम्मत के लिए इस वर्ष करीब 84 दिन की प्रस्तावित नहर बंदी की जाएगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आमजन से नहरबंदी के दौरान पानी को सावधानी से बरतने और अधिकतम सदुपयोग करने की अपील की।

   जिला कलक्टर मेहता ने इस संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहर बंदी के दौरान पानी की किल्लत ना हो इसके लिए पीएचइडी , आईजीएनपी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी फील्ड पर जाकर माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करते हुए वैकल्पिक रणनीति तैयार कर लें और अगले दो दिनों में इस प्लान को प्रस्तुत करें ताकि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रुप से समय पर की जा सके। मेहता ने कहा कि नहर बंदी के दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, आईजीएनपी तथा संबंधित स्थानीय प्रशासन का विशेष भूमिका रहेगी।

दो चरणों में होगी नहर बंदी

बैठक में आईजीएनपी के चीफ इंजीनियर विनोद चैधरी ने बताया कि प्रस्तावित नहर बंदी दो चरणों में  होगी जिसके तहत  7 मार्च से 30 अप्रैल तक आंशिक नहर बंदी तथा 1  से 31 मई तक पूरी तरह नहर बंदी रहेगी। 7 मार्च से सिंचाई के लिए दिए जाने वाला  पानी भी बंद कर दिया जाएगा।  ।जिला कलेक्टर ने कहा कि नहरी क्षेत्र से संबंधित एसडीएम ,तहसीलदार और विकास अधिकारी विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए नहरबंदी के दौरान उपलब्ध पानी का सर्वोच्च सदुपयोग हो इसके लिए आमजन से समझाइश  करें।
इसके मद्देनजर सभी उपलब्ध वॉटर स्टोरेज पॉइंट्स पहले से ही भर लिए जाएं और नहर बंदी के दौरान पानी वितरण करने की शेड्यूलिंग इस प्रकार हो कि एक नहर में पुनः पानी पहुंचने के समय में कम से कम गैप रहे। मेहता ने कहा कि जिन क्षेत्रों में खेती अच्छी है उपखंड अधिकारी लंबी नहर बंदी के चलते लोगों को समझाइश करें कि पेयजल के पानी को सिंचाई के लिए इस्तेमाल ना करें जिससे आने वाले समय में पेयजल किल्लत की स्थिति ना बन सके।

IMG 20210227 WA0247 साहित्यकार अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाएं- डाॅ. कल्ला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

जिला कलक्टर ने कहा कि पीएचईडी के अधिकारी फील्ड में जाकर क्रिटिकल प्वाइंट चिन्हित करते हुए माइक्रो लेवल पर रणनीति बनाएंगे और इस संबंध में उपखंड अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष जागरूकता कैंपेन भी चलाएंगे।

 फील्ड में उपस्थित रहने के लिए अधिकारी पाबंद
मेहता ने कहा कि सभी विभाग अपने फील्ड अधिकारियों को फील्ड में उपस्थित रहने के लिए पाबंद करें । उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी बिना अनुमति के नहर बंदी के दौरान अनुपस्थित पाया जाती हैं तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। पानी, चोरी जैसी घटनाएं रोकने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) आरएसी के जवानों की टीम तैयार करवाएंगे । पुलिस आईजीएनपी और पीएचडी के अधिकारियों से समन्वय करते हुए आवश्यकता पड़ने पर मदद के लिए उपलब्ध रहेगी।
सर्वाधिक प्रभावित होने वाले गांवों की सूची दें
जिला कलक्टर ने नहरबंदी से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले गांवों की सूची उपखंड वार उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में विश्लेषण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था समय पर तैयार कर ली जाए और साथ ही ऐसे गांव जहां अंतिम 10 से 15 दिनों में क्रिटिकल स्थिति बने वहां विशेष व्यवस्था के प्रावधान किए जाएं। मेहता ने कहा कि रणनीति तैयार करने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पानी वितरण शेड्यूल इस प्रकार तैयार किया जाए कि ऐसा कोई गांव नहीं हो जहां लंबे समय तक पानी ना पहुंचे।समझाइश कार्य को भी प्राथमिकता पर रखें।
खराब ट्यूबेल, हैंडपंप तुरंत दुरुस्त करवाए जाएं
जिला कलक्टर ने कहा कि  नहर बंदी के दौरान प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में खराब पड़े ट्यूबवेल हैंडपंप आदि के चिन्हीकरण  के लिए सर्वे करवाते हुए इनको ठीक करवाने के लिए एक विशेष ड्राइव चलाएं, इसके लिए पीएचईडी और सीईओ जिला परिषद अपने अपने विभाग के तहत आने वाले जल स्त्रोतों को दुरस्त करवाने की कार्यवाही करें। जिला परिषद के तहत आने वाली समस्त जलसंरचनाएं, कुएं, व्यक्तिगत जल कुंड आदि भी जल संग्रहण के लिए इस्तेमाल हों।
पशु शिविर और चारा डिपो के लिए भिजवाएं प्रस्ताव
जिला कलक्टर ने ट्रांसपोर्टेशन ऑफ वाटर के संबंध में भी टेंडर समय पर करने के निर्देश दिए  कहा कि  खराबा घोषित क्षेत्रों में जहां चारा डिपो या पशु शिविर की आवश्यकता है उसके संबंध में एसडीएम समय पर प्रस्ताव भिजवा दें। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरुण प्रकाश शर्मा, आई जी एन पी  के चीफ इंजीनियर विनोद चैधरी ,एडिशनल चीफ इंजीनियर पीएचइडी डी के गौड, चीफ इंजीनियर आईजीएनपी (नॉर्थ) विनोद मित्तल, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी दीपक बंसल, सीईओ जिला परिषद ओमप्रकाश , उपखंड अधिकारी बज्जू जयपाल ,छतरगढ़ उपखंड अधिकारी जीतू सिंह, पूगल एसडीएम महेंद्र सिंह यादव और बीकानेर उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा सहित सहित इंदिरा गांधी नहर परियोजना, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग  के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Share This News