ताजा खबरे
नागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*
IMG 20230527 154542 8 <em>डॉ. देवीप्रसाद गुप्त </em>को<em> शब्दांजलि 9 जुलाई को</em> Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर हिन्दी के विद्वान, चिंतक, शोधकर्ता एवं ख्यातनाम शिक्षाविद् कीर्तिशेष डॉ. देवीप्रसाद गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें नमन एवं स्मरण करते हुए आगामी 9 जुलाई 2023 वार रविवार को सांय 5ः30 बजे स्थानीय नागरी भण्डार स्थित नरेन्द्र सिंह ओडिटोरियम में प्रसादौत संस्थान, बीकानेर द्वारा शब्दांजलि का आयोजन किया जाएगा।

IMG 20230704 WA0176 <em>डॉ. देवीप्रसाद गुप्त </em>को<em> शब्दांजलि 9 जुलाई को</em> Bikaner Local News Portal साहित्य

संस्था की प्रतिनिधि डॉ. कामिनी गुप्त ने बताया कि डॉ. देवी प्रसाद गुप्त को समर्पित इस शब्दांजलि आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सरल विसारद करेंगे एवं मुख्य अतिथि इतिहासविद् डॉ. शिवकुमार भनोत होंगे। इस अवसर पर डॉ. गुप्त के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वरिष्ठ कवयित्री डॉ. रेणुका व्यास पत्रवाचन करेगी।

डॉ देव प्रसाद गुप्त साहित्य, शिक्षा एवं संस्कृति की त्रिवेणी थे। आपने जीवन पर्यन्त शिक्षा साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण आयाम स्थापित किए। वहीं आपके सानिध्य में नगर ही नहीं देश प्रदेश की अनेक ऐसे शोधार्थी है जिन्होंने आपके मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य कर शोधकर्म को ऊचाईयां प्रदान की। इसी तरह डॉ. गुप्त अध्यात्म के क्षेत्र में भी अपनी गहरी रूचि एवं पकड़ रखते थे। ऐसी महान् विभूति को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए नगर के विभिन्न कला अनुशासनों के गणमान्य अपनी सहभागिता इस आयोजन में निभाएंगे।


Share This News