Thar पोस्ट, न्यूज। साहित्यिक सांस्कृतिक नवोन्मेष हेतु संकल्पित संस्थान “वैखरी” द्वारा प्रथम गोवर्धन लाल चौमाल स्मृति अखिल भारतीय कहानी पुरस्कार” 25 दिसंबर को रानी बाजार बीकानेर स्थित होटल राजमहल में आयोजित किया गया।
संस्था की सचिव इंजी. आशा शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई इस कहानी प्रतियोगिता में देश विदेश से लगभग अस्सी कहानी संग्रह प्राप्त हुए थे. विभिन्न स्तरों पर हुए मूल्यांकन के पश्चात नोएडा, उत्तरप्रदेश की कथाकार डॉ. रेनू यादव की कृति “काला सोना” को प्रथम पुरस्कार के योग्य पाया गया. इन्हें पुरस्कार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं रुपए ग्यारह हजार की राशि प्रदान की गई.
उत्तराखंड के शूरवीर रावत एवं झारखंड के नीरज नीर की कृतियां क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. समारोह में अन्य दो श्रेष्ठ कृतियों के कथाकारों को भी पुरस्कृत किया गया.
प्रख्यात कवि, आलोचक एवं संपादक डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में सुपरिचित आलोचक एवं संपादक डॉ. ब्रजरतन जोशी अतिथि वक्ता थे. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. विवेकानंद ने अपनी माता जी श्रीमती सुमित्रा देवी की स्मृति में लोक कला के क्षेत्र में एक सम्मान देने की घोषणा भी की जिसकी विस्तृत प्रक्रिया शीघ्र ही साझा की जाएगी. कार्यक्रम का संचालन युवा रचनाकार संजयपुरोहित ने किया.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए.