ताजा खबरे
डॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगीचिकित्सा शिविर में स्वस्थ जीवनशैली के बारे मर बताया
IMG 20231123 090506 47 डाॅ.रामरतन लटियाल की राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण 11 फरवरी को Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज मेड़तासिटी । संवळी साहित्य संस्थान के तत्वावधान में राजस्थानी भाषा-साहित्य के प्रतिष्ठित युवा रचनाकार डाॅ.रामरतन लटियाल की दो राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण-समारोह 11 फरवरी रविवार को सुबह 11.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शैक्षणिक सभागार में आयोजित किया जायेगा ।संस्थान के सदस्य रामकिशोर चौधरी ने बताया कि लोकार्पण समारोह राजस्थानी भाषा-साहित्य के ख्यातनाम कवि-आलोचक एवं साहित्य अकादेमी में राजस्थानी परामर्श मंडल के संयोजक प्रोफेसर (डाॅ.) अर्जुनदेव चारण की अध्यक्षता तथा प्रतिष्ठित कवि-कथाकार एवं भारतीय प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर प्रतिष्ठित कवि-कथाकार- नाटककार मधु आचार्य आशावादी विशिष्ट अतिथि तथा जेएनवीयू में राजस्थानी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित कवि-आलोचक डाॅ.गजेसिंह राजपुरोहित मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे । समारोह में युवा रचनाकार डाॅ.रामरतन लटियाल की राजस्थानी व्यंग्यकृति ‘ कुण छोटौ अर कुण मोटौ ‘ तथा राजस्थान आलोचनात्मक निबंध कृति ‘ राजस्थानी साहित्य : साख अर संकल्पना ‘ का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया जायेगा। साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार से पुरस्कृत रचनाकार महेन्द्रसिंह छायण लोकार्पित पुस्तकों पर आलोचनात्मक पत्र-वाचन करेंगे । लोकार्पण समारोह में अनेक प्रतिष्ठित विद्वान लेखक, शिक्षक, मातृभाषा प्रेमी, शोध-छात्र एवं विधार्थी भाग लेंगे। संचालन डाॅ. इन्द्रदान चारण करेंगे।


Share This News