Tp न्यूज़, बीकानेर/ हिन्दी-राजस्थानी की युवा साहित्यकार डॉ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ चार अप्रैल रविवार को ‘सृजन सेवा संस्थान’, श्रीगंगानगर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम ‘लेखक से मिलिए’ में पाठकों से रूबरू होंगी । ‘सृजन सेवा संस्थान’ के डॉ. कृष्ण कुमार आशु ने बताया कि 4 अप्रैल को सुबह 11बजे जवाहर नगर सेक्टर दो-तीन में स्थित महाराजा अग्रसेन सैकेंडरी स्कूल में डॉ. रेणुका व्यास स्थानीय पाठकों और साहित्यकारों के बीच उपस्थित होकर अपनी रचना प्रक्रिया को साझा करेगी और अपनी चुनिंदा रचनाओं का पाठ भी करेंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ. रेणुका व्यास की हिन्दी-राजस्थानी की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं ।
डाॅ.आशु ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि और सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक डॉ. ओ. पी. वैश्य करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री धर्मवीर डुडेजा उपस्थित रहेंगे ।