ताजा खबरे
IMG 20210920 010325 37 कथक नृत्य की कार्यशाला में बच्चियों में दिखा उत्साह **जब्बार बीकाणवी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। कथक नृत्य की कार्यशाला के माध्यम से कडी मेहनत कर इस जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगें तभी कार्यशाला की सार्थकता साबित होगी । यह उदबोधन बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के है श्री पवन आज जिला प्रशासन के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सहयोग से संचालित निःशुल्क कथक नृत्य कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर मुख्य अतिथि के रूप मे बोल रहे थे । संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं का सौभाग्य है कि इस कार्यशाला की प्रशिक्षक श्री मती वीणा जोशी स्वयं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक गुरु एवं नृत्यांगना है अतः बालिकाएं पूरे माह मनोयोग के साथ प्रशिक्षण ले ,उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि शहर के होनहारों को कला संस्कृति का परिचय करवा कर राष्ट्रीय स्तर पर इनकी पहिचान करवावे । आयुक्त महोदय ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इन सभी बच्चों का जो प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं उनको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा एवं रविंद्र रंगमंच अथवा बड़े रंगमंच पर बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता जर्मनी से पधारे डॉ नमन वाहन जी ने की डॉ नमन वाहन ने बताया किस संगीत से बड़ा दोस्त जीवन में कोई और हो नहीं सकता संगीत जब हमारी दोस्ती हो जाती है तो जहां भी हम जाते हैं हमें बहुत सारे दोस्त अपने आप मिल जाते हैं अपने अनुभव को विद्यार्थियों के बीच बांटते हुए डॉ नमन वाहन ने बताया कि उन्होंने 25 वर्ष पहले बीकानेर में संगीत शिक्षा की शुरुआत की थी और बाद में उन्होंने विभिन्न प्रकार के वादियों को सीखा लेकिन भी जहां भी गए बहुत सारी संगीतकार चिकित्सा के साथ-साथ उनसे संगीत के लिए भी जुड़ते गए जिससे उनको नए-नए देशों में किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई पर एक परिवार जैसा माहौल मिला
इस अवसर पर नृत्यांगना वीणा जोशी ने प्रशिक्षण शिविर की रुप रेखा बताते हुऐ संगीतमय कथक नृत्य सहित गणेशवंदना का प्रदशन कर उपस्थित जनो का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बालकलाकार चैतन्य सहल द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।
कार्यक्रम मे उपस्थित समग्र शिक्षा के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गोदारा ने प्रशिक्षण की सफलता की कामना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
प्रारंभ में विद्यालय मे आने पर संभागीय आयुक्त का सादुल स्कूल की तरफ से प्रभारी कृष्ण कुमार व्यास,राकेश वैद,हिमानी शर्मा, रामरतन तंवर,सुरजाराम गोयल,प्रताप सिंह और अंशिका गोयल द्वारा स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से नियुक्त प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि शिविर के प्रति बालिकाओं का रूझान जबरदस्त है और बालिकाओं मे शिविर स्थल पर पंजीकरण का उत्साह देखने लायक है । आभार दामोदर तंवर द्वारा ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर समग्र शिक्षा की तरफ से शिवशंकर चौधरी, सुमन,हरप्रीत, धीरज पारीक के साथ डाक्टर बहल सहित कई अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।


जब्बार बीकाणवी बहुआयामी व्यक्तित्व थे-रंगा ‘जब्बार बीकाणवी साहित्यकारों को मान सम्मान देने में अग्रणी थे। उनके जाने से साहित्य जगत को तो क्षति हुई ही है साथ ही समाज को भी सामाजिक क्षति हुई है। वे सकारात्मक सोच वाले नेक इंसान होने के साथ ही ऊर्जा से भरपूर व्यक्तित्व थे’ ये उद्गार व्यक्त किए वरिष्ठ कवि कहानीकार सरदार अली पड़िहार ने। अवसर था वरिष्ठ साहित्यकार कीर्ति शेष अब्दुल जब्बार तंवर उर्फ जब्बार बीकाणवी की स्मृति में प्रज्ञालय संस्थान एवं बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम की तरफ से नागरी भण्डार कला दीर्घा में आयोजित शब्दांजलि श्रद्धांजलि कार्यक्रम कार्यक्रम में पड़िहार का सान्निध्य रहा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने अपना सान्निध्य देते हुए कहा कि जब्बार बीकाणवी विराट एवं बहुआयामी व्यक्तित्व थे। हम सब उनके जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं साथ ही उनके अप्रकाशित साहित्य को प्रकाशित करने की हम सबकी जिम्मेदारी है। जब्बार बीकाणवी साहित्य के प्रति समर्पित एक महान आत्मा थे।
कला संगम के अध्यक्ष शाइर कहानीकार कासिम बीकानेरी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन वास्तव में अनुशासन,उच्च आदर्शों एवं जीवन मूल्यों के एक इंस्टिट्यूट की तरह था। हमें उनके जीवन से आदर्शवादिता एवं सकारात्मकता की शिक्षा मिलती है। बीकानेरी ने उनकी रचना ईश प्रार्थना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने अपनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हुए कहा कि दोनों संस्थाओं ने जब्बार बीकाणवी जैसी महान विभूति को याद करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इसके लिए दोनों संस्थाएं साधुवाद की पात्र हैं। आपने जब्बार बीकाणवी को भावनाओं को ईमानदारी से व्यक्त करने वाला व्यक्तित्व बताया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में युवा शाइर मइनुद्दीन जामी ने संस्कृत में नाश्त शरीफ पेश करके उन्हें ख़िराजे-अक़ीदत पेश की। वरिष्ठ रंगकर्मी बी एल नवीन ने कहा कि वह देवता तुल्य इंसान थे। कवयित्री मनीषा आर्य सोनी ने कहा कि आप एक ममता का रूप थे जो सभी को एक समान मिलता था । जुगल किशोर पुरोहित ने कहा कि आपका व्यवहार मधुर थ। इसरार हसन क़ादरी ने कहा कि वे साहित्य के बहुत बड़े स्तंभ थे। वरिष्ठ कवि मइनुद्दीन श्नाचीजश् कोहरी ने कहा कि वह समाज के लिए एक आदर्श थे और सादा जीवन उच्च विचार के धनी थे। घनश्याम सिंह ने कहा कि राग में कविता पढ़ने का उनका अंदाज सबसे अलग और सबसे जुदा था। शाइर इरशाद अजीज ने कहा कि वे आशु कवि थे और सरस्वती उन की जबान पर रहती थी। संजय आचार्य श्वरुणश् ने कहा कि उन्होंने हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया, उनके रोम रोम में प्रेम, स्नेह एवं वात्सल्य भरा हुआ था। राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि वे एक ऐसी शख्स़ियत थे जो हर उम्र के व्यक्तियों के साथ घुलमिल जाते थे। प्रेम नारायण व्यास ने कहा कि उन्हें उनके कृतित्व की वजह से हमेशा याद किया जाता रहेगा। प्रोफेसर अजय जोशी ने श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करते थे। संजय सांखला ने कहा कि वे हमारे नगर की धरोहर थे, वो शब्दों में डूब जाते थे,हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
हनुमंत गौड़ ने कहा कि उनका एनर्जी लेवल बहुत उच्च था, वे प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे।
कवियत्री मधुरिमा सिंह ने कहा कि शब्द से उनका गहरा जुड़ाव था और कविता पढ़ते समय वे शब्दों में डूब जाते थे।
डॉ फारुक़ चौहान ने कहा वे कि स्वास्थ्य के प्रति सजग थे और उन्हें खेलों से भी गहरा जुड़ाव था। प्रोफेसर नृसिंह बिन्नानी ने उनकी शान में कविता पेश करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में नगर एवं प्रदेश के अनेक रचनाकारों ने ऑनलाइन एवं ई माध्यम से जब्बार बीकाणवी को अपनी श्रद्धांजलि पेश की। जिनमें जोधपुर से वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद, अजमेर से वरिष्ठ चित्रकार मुरली मनोहर के माथुर, सोजत से वरिष्ठ साहित्यकार संपादक अब्दुल समद श्राहीश्,जयपुर से शायर संपादक अनिल अनवर, जोधपुर के शायर श्यामसुंदर भारती, कवि लीलाधर सोनी ने उन्हें आत्मिक श्रद्धांजलि प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में नंदकिशोर सोलंकी, मुनींद्र प्रकाश अग्निहोत्री, आबिद हुसैन, मधुसूदन सोनी, व्यास योगेश राजस्थानी, गंगाविशन बिश्नोई एवं डॉ तुलसीराम मोदी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर जब्बार बीकाणवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

img 20220523 wa01224413091509482748480 कथक नृत्य की कार्यशाला में बच्चियों में दिखा उत्साह **जब्बार बीकाणवी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे Bikaner Local News Portal साहित्य
img 20220523 wa01337405148596993338866 कथक नृत्य की कार्यशाला में बच्चियों में दिखा उत्साह **जब्बार बीकाणवी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे Bikaner Local News Portal साहित्य

Share This News