लायंस क्लब्स ने जरूरत मंद परिवारो का महीने भर चूल्हा जलाने का साधन कर मनाया मकर संक्रांति पर्व।
Tp न्यूज़, बीकानेर। लायंस क्लब उड़ान,यूनिवर्सल व ऊर्जा ने सयुक्त तत्वावधान में आज क्लब कार्यालय पर 15 जरूरत मंद परिवारो को आदर पूर्वक बुला कर एक एक महीने का राशन का सामान ,साबुन सर्फ व पिंड खजूर के साथ फलों का भी वितरण किया।
अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने सहयोग कर 15 परिवारो के महीने भर चूल्हा चलाने का साधन किया । ये आयोजन डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा के तहत किया गया। वैसे भी तीनो क्लब सेवा कार्य निरन्तर इसी प्रकार करते आये हैं। युनिवर्सल अध्यक्ष ऋषि राज थानवी के नेतृत्व में मास्क वितरण का आयोजन किया गया। ऊर्जा अध्यक्ष सविता गॉड के अनुसार प्रोग्राम में सर्वप्रथम सभी को चाय बिस्किट वितरित किये उसके बाद फलो का वितरण औऱ उसके बाद आटा तेल चीनी नमक मिर्च चाय पत्ती गुड़ दाल चावल कपड़े धोने की साबुन सर्फ नहाने की साबुन इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया।कमला नैन, नीलम आचार्य,रेणु जोशी,नीलम आसोपा,आरती तंवर,शारदा पुरोहित व सीमा पुरोहित
युनिवर्सल चार्टर प्रेसिडेंट उमेश थानवी, ऋतुराज थानवी ललित जी
जोन चेयरपर्सन अनिल माथुर व सीमा माथुर भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन तीनो क्लब के सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न हुआ