ताजा खबरे
श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदनबैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदकप्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्जविद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्तिअवैध खनन सामग्री परिवहन करता ट्रक किया जब्तबीकानेर सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सक घायल, 1 की मौतकांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन, पुतला दहननियमित उड़ान पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया आभारहवाई सेवा : बीकानेर से दिल्ली की प्रतिदिन उड़ान शुरू, उद्गघाटन समारोह हुआसांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, कर्मचारी का तबादला किया जाए
IMG 20241023 101608 30 सांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, कर्मचारी का तबादला किया जाए Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। एक कर्मचारी का तबादला प्रकरण चर्चा में है। क्योंकि मथुरा (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखकर बिजली विभाग के कर्मचारी निरंजन के ट्रांसफर की सिफारिश की है। पत्र में सांसद मालिनी ने इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है।

इस सिफारिश पत्र के अनुसार निरंजन, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में हिंडौन सिटी (करौली) में हेल्पर ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत हैं। भरतपुर निवासी निरंजन की पत्नी पूनम, मथुरा की रहने वाली हैं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। परिवार में आठ साल की बेटी है, जिसकी देखभाल भी पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। निरंजन के अनुसार, उनकी पत्नी पूनम ने मथुरा में हेमा मालिनी के कार्यालय जाकर ट्रांसफर की सिफारिश की थी। पूनम ने अपनी बीमारी और पारिवारिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि उनका पीहर मथुरा में है, जिससे परिवार को बेहतर देखभाल मिल सकेगी।

इस बारे में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि ट्रांसफर का निर्णय मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) और निगम के एमडी स्तर पर लिया जाएगा। इस संवेदनशील मामले को देखते हुए हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री से निरंजन के ट्रांसफर पर विचार करने का अनुरोध किया है। सांसद की इस सिफारिश से निरंजन और उनका परिवार उम्मीद कर रहा है कि उनकी पारिवारिक स्थिति में सुधार होगा।


Share This News