ताजा खबरे
IMG 20230105 101157 तेंदुए की दहशत, कुत्ते कर रहे हैं पार्टी ! सात टीमें लगी, लोग घरों में कैद Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। एक तेंदुए ने सभी के नाक में दम कर दिया है। इस बीच तेंदुए को जाल में फांसने के लिये रखे गए गोश्त की गली के कुत्ते पार्टी कर रहे है। ग्रेटर नोएडा की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में तेंदुए की दहशत है, क्योंकि एक सप्ताह के अंदर ये तीन बार और चौबीस घंटे में दो बार देखा गया है। लेकिन पकड़ा नहीं जा रहा। पहली बार इस तेंदुए को सोसायटी के अंदर 27 दिसंबर को देखा गया था, जब ये छिप कर बैठा था। लेकिन लोगों की आहट के बाद भाग गया। वहीं दूसरी बार 3 जनवरी को तेंदुआ एक बिल्डिंग से दूसरी इमारत में जाते दिखाई दिया, जिसके बाद लोग कंफर्म हो गए कि खतरा बड़ा है और फिर वन विभाग को सूचना दी गई। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की 7 टीमें लगाई गई हैं। आगरा, मेरठ और गाजियाबाद से भी टीमें बुलाई गई हैं और ऑपरेशन तेंदुआ जारी है। लेकिन निर्माणाधीन बिल्डिंग के एक हिस्से में छिपा तेंदुआ निकलने के लिए तैयार नहीं है। तेदुआ अजनारा ली सोसायटी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में छिपा है और उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई हैं। लेकिन एक ओर जहां वन विभाग की टीम रेस्क्यू में लगी है और तेंदुआ उनसे भागता फिर रहा है, तो वहीं इलाके के स्ट्रीट डॉग के लिए चिकन पार्टी चल रही है। तेंदुए को फंसाने के लिए रखे गए चिकन को स्ट्रीट डॉग खा जा रहे हैं, जिससे वन विभाग की टीम को तेंदुआ पकड़ने में परेशानी हो रही है।

बकरे को खाने भी नहीं आ रहा तेंदुआ
वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। निर्माणाधीन इमारत में जगह जगह लाइट्स और पिंजरे भी लगा दिए गए हैं। तेंदुए को पिंजरे में फंसाने के लिए अब बकरा रखे गए हैं, लेकिन तेंदुआ बकरे को खाने भी पिंजरे की तरफ नहीं आ रहा है। तेंदुए की दहशत लोगों में इस कदर है कि लोग घरों से निकलना बंद कर चुके हैं। तेंदुआ देखे जाने की खबर के बाद से इलाके के लोगों का मॉर्निंग वॉक भी बंद है। 


Share This News