ताजा खबरे
IMG 20240119 101643 जयपुर : होटल में घुसा तेंदुआ, 2 घंटे रही दहशत Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। जयपुर के कानोता क्षेत्र में स्थित एक निजी हेरिटेज होटल में लेपर्ड घुसने का मामला सामने आया है। इस दौरान वहां मौजूद टूरिस्ट होटल छोड़कर बाहर भाग निकले। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रैकुलाइज किया। टूरिस्ट होटल छोड़कर बाहर निकल गए। लेपर्ड होटल स्टाफ के कमरे में घुस गया। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। लेपर्ड ने कमरे में पूरा सामान बिखेर दिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लेपर्ड को ट्रैकुलाइज किया तो होटल स्टाफ और टूरिस्ट ने राहत की सांस ली। दरअसल, कानोता इलाके के आसपास बड़ी संख्या में वन्यजीवों की आवाजाही है। पास में ही आमागढ़ और गलता का जंगल है, जहां से भोजन की तलाश में कई बार लेपर्ड इस इलाके में पहुंच जाते हैं।


Share This News