ताजा खबरे
श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदनबैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदकप्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्जविद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्तिअवैध खनन सामग्री परिवहन करता ट्रक किया जब्तबीकानेर सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सक घायल, 1 की मौतकांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन, पुतला दहननियमित उड़ान पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया आभारहवाई सेवा : बीकानेर से दिल्ली की प्रतिदिन उड़ान शुरू, उद्गघाटन समारोह हुआसांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, कर्मचारी का तबादला किया जाए
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 82 कोरोना टीके कल नहीं लगेंगे/ अवकाश/ पॉलीटेक्निक शिक्षक संघ की पहल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर जिले में कहीं कोई टीकाकरण नहीं होगा।
ना 18 +
ना 45 +
का अतः आज स्लॉट या अप्वाइंटमेंट बुकिंग भी नहीं खुलेगी।
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ ने किया मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में आर्थिक सहयोग
राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को निःशुल्क टीका लगाया जाना है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा निःशुल्क कोरोना टीकाकरण अभियान चालू किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री की अपील पर तकनीकी शिक्षा विभाग शासन सचिवालय जयपुर के अधिकारी एम ए पठान व राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य के के चौधरी ने निःशुल्क वैक्सीन हेतु राजस्थान पॉलीटेक्निक महाविधालय शिक्षक संघ बीकानेर से मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में आर्थिक सहयोग देने हेतु आग्रह किया। राजस्थान पॉलीटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ बीकानेर के उपाध्यक्ष कपिल ज्याणी व सचिव हितेश सैनी ने बताया कि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा 1 लाख 11 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग इस कोष में जमा करवाया गया है। संघ के कोषाध्यक्ष सुमित राज भाटी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जानकारी दी कि सभी सदस्यों द्वारा संकल्प पत्र भरकर सहयोग राशि सीधे मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष के एस बी आई बैंक की सचिवालय ब्रांच के खाते में जमा करवाया गया है। इस सम्पूर्ण कार्य को सम्पन्न करने में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता सक्सेना, विभागाध्यक्ष नरेश शर्मा, एम एस गौड़, अनुराग नागर, डॉ. आलोक व्यास, डॉ विक्रम सिंह ताखर, डॉ एस एल प्रजापत, डॉ उमाकांत व्यास आदि ने अपना अहम योगदान प्रदान किया।


.


Share This News