Thar पोस्ट, बीकानेर। कुल सेम्पल- 893
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 3
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 3
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट
आठ मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने के बाद 8 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि पूगल स्थित महादेव ड्रग एजेन्सी एवं लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 20 से 27 सितम्बर तक, पूगल स्थित पूनिया मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 20 व 29 सितम्बर तक, सांखला फांटा कोलायत स्थित आयुष मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 13 से 20 सितम्बर तक, खाजूवाला स्थित चौधरी मेडिकल एजेन्सी का अनुज्ञापत्र 13 से 24 सितम्बर तक निलंबित कर दिया गया हैं।मुटनेजा ने बताया कि पुलिस लाईन स्थित विजय मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा भुट्टों का चौराहा स्थित सरताज मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के अनुज्ञापन पत्र 20 से 24 सितम्बर तक तथाआर्मी गेट के सामने स्थित फैयाज मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के अनुज्ञापन पत्र 13 व 14 सितम्बर के लिए निलम्बित कर दिए गए हैं।
बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए अल्पसंख्यक समुदाय ने किया जिला कलक्टर का अभिनंदन
Thar पोस्ट। बीकानेर। जिले में बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए गुरुवार को अल्पसंख्यक समाज की ओर से जिला कलक्टर नमित मेहता का अभिनंदन किया गया।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शहर काजी मुश्ताक अहमद, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, हाफिज फरमान अली, सलीम भाटी, माशूक अहमद, हारून राठौड़, हाजी रहीम बख्श, इकबाल समेजा, अब्दुल मजीज खोखर, पीर अमीन शाह, अनवर अजमेरी, उमरदराज खान, डाॅ. हैदर मिर्जा बैग, रशीद गौरी, रहमत अली मौलाना इरशाद, मुफ्ती शाह कासमी, रमजान रंगरेज, नीरज खान, मकबूल सोढा, अब्दुल मजीद खोखर, मुमताज अली, बशीर अहमद, अब्दुल कयूम खिलजी ने जिला कलक्टर को शाॅल, साफा एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर शहर काजी मुश्ताक अहमद ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिला कलक्टर ने एक बेहतरीन प्रशासक और संवेदनशील अधिकारी के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक छोटी-छोटी स्थिति पर नजर रखी और जिले में ‘आॅक्सीजन मित्र’, ‘वैक्सीनेशन आॅन व्हील्स’ और ‘टीका आपके द्वार’ जैसे नवाचार हुए, जिनकी देशभर में सराहना हुई।
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि जिला कलक्टर मेहता के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों सहित प्रत्येक कार्मिक ने ‘कोरोना वारियर्स’ के रूप में प्रभावी कार्य किया। इसकी बदौलत मरीजों को समय पर इलाज मिल सका।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोविड प्रबंधन में सरकारी कार्मिकों के साथ आमजन की भूमिका भी प्रभावी रही। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और भामाशाहों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, जिसकी बदौलत कोरोना पर प्रभावी अंकुश पाया जा सका। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैक्सीनेशन बड़ी चुनौती है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्य किया जा रहा है। हाल ही में एक दिन में एक लाख लोगों को वैक्सीनेट करते हुए जिले ने नया इतिहास रचा है।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए जिले में पूर्ण तैयारी की गई है। जिले में 20 में से 12 आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट तैयार हो चुके हैं। शेष प्लांट का निर्माण भी शीघ्र हो जाएगा। प्रत्येक पीएचसी-सीएचसी तक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है। चिकित्सकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है।
मेहता ने बताया कि दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के साथ जिले में विकास कार्यों पर विशेष फोकस किया गया। बजट घोषणाओं को समयबद्ध क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं आमजन की समस्याओं की सुनवाई और उनके समयबद्ध निस्तारण के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में ‘नाइट टूरिज्म’ की संभावनाओं पर काम किया जा रहा है।
कैप्टन चन्द्र चौधरी की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा
Thar पोस्ट। शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी ने देश की रक्षा करते हुए प्राण न्यौछावर किए। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कैप्टन चन्द्र चौधरी के 19वें शहादत दिवस पर उनके मूर्ति स्थल पर पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने यह शब्द कहे। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने कहा कि हर व्यक्ति जीवन में देश व समाज के लिए कुछ करे। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने कहा कि शहीद ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, रिटायर्ड ब्रिगेडियर एन एल वर्मा, कर्नल मोहनसिंह, रिटायर्ड कर्नल हेमसिंह शेखावत, सैनिक कल्याण अधिकारी बीकानेर,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिवलाल गोदारा, नोखा केआत्माराम तर्ड़, रेसला प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल सियाग सहित बीकानेर कृषि मण्डी के व्यापारी व दूर दराज गांवों सहित शहर से भी बड़ी संख्या में लोगों ने आकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद को श्रद्धांजलि के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की प्रतिमा पर शहीद वीरांगना शारदा चौधरी व शहीद के पुत्र सिद्धार्थ चौधरी ने माल्यार्पण किया।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने जताया विरोध
Thar पोस्ट। ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक दिनांक 03 सितम्बर' 2021 को वर्चुअल सिस्टम से आयोजित हुई थी. जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा रेल संपत्तियों के मौद्रिकरण के नाम पर निजी हाथों में सौंपने की योजना पर विस्तार से चर्चा हुई. वर्तमान सरकार की इस नीति के तहत कुल लक्ष्य छ: लाख करोड़ रुपये अर्जित करने की योजना है जिसमें केवल रेलवे परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण से 1.52 लाख करोड़ रुपये हासिल करने की प्रक्रिया के लिए 400 रेलवे स्टेशन, 90 यात्री गाड़ियों, 1400 किमी पटरियों, 15 स्टेडियम, 265 गोदाम और कई कॉलोनियों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है. आजादी के पिछले सत्तर वर्षों की अपार परिश्रम से अर्जित सम्पतियों को वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के हाथों में बेचकर जो धन अर्जित करेगी उसके खत्म हो जाने के बाद सरकार फिर क्या करेगी
यह उक्त जानकारी कॉम बृजेश ओझा कार्यवाक मंडल सचिव नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन इस गेट मिटींग में उपस्थित रेलकर्मियों के बीच मौद्रिकरण नीति की संक्षिप्त जानकारी देते हुए उन्होंने कहाँ कि सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने की प्रक्रिया को अप्रत्यक्ष रूप से मौद्रिकरण का नाम दिया गया है. एआईआरएफ और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन रेलवे सम्पत्तियों के इस प्रकार लूट को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता. स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में सरकार की इस मौद्रिकरण की नीति का पुरजोर विरोध करने के लिए दिनांक 8 से 9 सितम्बर’2021 को “विरोध दिवस” आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में 8 सितबर को अवध आसाम ट्रैन पर ओर आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मैन गेट पर प्रदर्शन किया
रेलकर्मियों के बीच इन तथ्यों की जानकारी देते हुए “रेल बचाओ देश बचाओ “अभियान चलाया जा रहा है. युवा रेलकर्मियों के ऊपर रेलवे सम्पत्तियों को बिकने से बचाने की बड़ी गंभीर जिम्मेदारी है . कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी सहायक मंडल सचिव ने कहा कि देश की निम्न वर्ग के जनता का सबसे सुलभ आवागमन का साधन को बेच कर आम जनता के साथ कोठारघत कर रही है। ये रेल का निजीकरण देश के लिए हानिकारक है।
कॉम गणेश वासिष्ठ शाखा सचिव लालग़ढ़ ने कहा कि युवा वर्ग के कुशल, ओर शिक्षित युवाओं को अपनी कुशलता अनुसार परिश्रम नही मिलेगा । सिर्फ कुछ नामची घरानों के अधीन गुलामी की नोकारी हो जायेगी।
कॉम दिनेश सिंह शाखा सचिव लालग़ढ़ ने कहाँ सभी रेल कर्मचारियों मे इस रेल निजीकरण को लेकर भारी रोष है देश के सभी रेल कर्मचारी संगठित होकर इस पर आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है। देश के प्रधानमंत्री जी अपने उद्धबोधन मे बोलते है कि रेल को निजीकरण की सरकार की कोई मंशा नही है वही दूसरी ओर केंद्र सरकार की वित्त मंत्री सार्वजनिक तौर पर ये घोषणा करती है देश के निम्न वर्ग का सबसे सुलभ साधन रेल को निजी हाथों मे देगी। ये तय है सरकार की कथनी और करनी मे बहुत अंतर है
इस प्रदर्शन मे कॉम रामहँस मीना, कॉम मुश्ताक अली, कॉम आनन्द मोहन , कॉम अमरनाथ, कॉम कैलाश ,कॉम दीनदयाल, कॉम मुकुल, कॉम नवीन ,कॉम प्रभाकर गहलोत, कॉम विजय , कॉम जगबीर, संजय, कॉम चेतराम, कॉम सुनील, कॉम , सवारनाथ, कॉम कॉम शिवांनंद, कॉम सुधांशू तिवारी, कॉम संजीव मालिक कॉम रवि, कॉम नितिन, कॉम सुखबीर, कॉम सोंनु ,कॉम संजय हर्ष नोरतन ,भरोरत्न पुरोहित, ,कॉम दयाशंकर,कॉम नीरज भटनागर, कॉम राजेश शर्मा, कॉम सिकंदर , आदि के साथ उपस्थित रहे।