ताजा खबरे
IMG 20210216 WA0199 1 पीबीएम में स्थापित होगी 400 बेड की मेडिसिन यूनिट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।
जिला कलेक्टर ने किया जमीन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बीकानेर। राज्य सरकार व सीएम मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध 400 बेड की मेडिसिन यूनिट स्थापित की जाएगी। इस यूनिट के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को इसके लिए चिन्हित भूमि का अवलोकन किया और निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि मेडिकल आउटडोर के पास इसके लिए चिन्हित भूमि पर मेडिसिन यूनिट का निर्माण करते समय बिल्डिंग का नक्शा इस प्रकार बने की जमीन का अधिकतम उपयोग हो सके। साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि बिल्डिंग फाउंडेशन मजबूत हो तथा पार्किंग के लिए पहले ही प्रावधान कर लिए जाएं। इस संबंध में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एसएस राठौड से चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माण से पूर्व तकनीकी पक्षों पर बारीकी से ध्यान दिया जाए और इसके पश्चात ही नक्शा फाइनल करें।
तुरंत प्रभाव से हटे अतिक्रमण
जिला कलक्टर ने कहा कि मेडिसिन आउटडोर के पास मुख्य मार्ग के आसपास लगे सभी प्रकार के ठेले इत्यादि का अतिक्रमण तुरंत प्रभाव से हट जाएं। इस सम्बंध में अस्पताल प्रशासन शीघ्र कार्यवाही करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस यूनिट के निर्माण के लिए राज्य सरकार का ट्रस्ट के साथ एमओयू हो चुका है। इस भवन का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो सके इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पहले कर लें। ताकि लोगों को मेडिसिन यूनिट का लाभ जल्द मिल सके।
ऑनलाइन पर्ची सिस्टम चालू हो
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले लोगों की सहूलियत के मद्देनजर ऑनलाइन पैसा जमा करवाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाए । इसके लिए नकद व्यवस्था के साथ-साथ फास्टेग, ई मित्र फोन, आॅनलाइन बैकिंग के जरिए भुगतान का प्रावधान भी रखा जाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पर्ची सिस्टम चालू होने से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को कतार में लगने जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी साथ ही समय और संसाधनों की बचत भी हो सकेगी।जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार और और सीएम मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के बीच इस मेडिसिन यूनिट की स्थापना के लिए एक एमओयू हो चुका है जिसके तहत शीघ्र ही इस अस्पताल के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़, पीबीएम के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ एसके वर्मा, डॉ संजय कोचर उपस्थित रहे।

IMG 20210216 WA0199 पीबीएम में स्थापित होगी 400 बेड की मेडिसिन यूनिट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप जयपुर में सम्पन्न….
15 गोल्ड, 01 सिल्वर तथा 06 ब्रोंज मैडल जीतकर बीकानेर टीम रही प्रदेश में तीसरे स्थान पर…।युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की तीसरी राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन जयपुर में किया गया।
पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि तीन दिवसीय पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जयपुर स्थित माऊंट कारमेल कोनवेंट स्कूल बगराना में आयोजन की गई। जिसमें किड्स, सब जुनियर, जुनियर, केडेट्स, सीनियर, सीनियर मास्टर के विभिन्न भार वर्ग में महिला पुरुषों ने भाग लिया। स्टेट चैम्पियनशिप के सफल खिलाड़ियों को सोनिपत हरियाणा में आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेने का मौका मिलेगा। डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप में सफल रहे विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के महिला पुरुषों का नेशनल चैम्पियनशीप के लिए चयन किया गया। प्रीटीन वर्ग के 06 से 12 वर्ष में वान्या शर्मा ने गोल्ड मेडल, प्रांजल औझा ने गोल्ड एवं कृष्णा शर्मा ने ब्रोंज मेडल, सब जुनियर वर्ग 12 से 14 वर्ष में आदित्य औझा ने गोल्ड मेडल, जुनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष में आदित्य औझा ने सिल्वर तथा यशवर्धन सारस्वत ने गोल्ड मेडल, सीनियर वर्ग 17 से 35 वर्ष में ममता औझा ने गोल्ड, मनमोहन सिंह ने गोल्ड, हिमांशु सारस्वत ने ब्रोंज, प्रशांत डांगी ने ब्रोंज, धनंजय सारस्वत ने ब्रोंज, हिमांशु डांगी ने गोल्ड, तुषार औझा ने गोल्ड, कपिल सारस्वत ने ब्रोंज सेकण्ड तथा सीनियर मास्टर 35 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत ने गोल्ड, भैरुं रतन शर्मा ने गोल्ड, पवन शर्मा ने गोल्ड, शोभा सारस्वत ने गोल्ड तथा पुरुषोत्तम औझा ने ब्रोंज मेडल जीतकर बीकानेर जिले का मान बढ़ाया। इसीप्रकार से पेनचाक सिलाट की टंगल सिंगल कैटेगरी में हिमांशु सारस्वत तथा धनंजय सारस्वत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। ओवर ओल प्रदर्शन करने पर बीकानेर टीम को 15 गोल्ड, एक सिल्वर तथा छह ब्रोंज मेडल सहित 22 मेडल का स्कोर करने के लिए द्वितीय रनर ट्राफी प्रदान की गई। चैम्पियनशिप की मैडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पुर्व खेल मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के चैयरमैन गोपाल सोनी, सेक्रेटरी जनरल विष्णु शर्मा तथा पीसीसी सदस्य रोहित जोशी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। विभिन्न जिलों के सचिव, ओफिशियल तथा रेफरीज अमित कुमार अलवर, देवेन्द्र सारस्वत बीकानेर, मोहम्मद इकबाल जोधपुर, मधुसूदन सीकर, मोइनुद्दीन पाली, प्रीती लाठी भीलवाड़ा, भुवनेश झुन्झुनू, मनीराम श्रीगंगानगर, विनोद कुमार शर्मा भरतपुर तथा विनय गोपाल मेहरा अजमेर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर विभिन्न जिलों से पधारे पेनचाक सिलाट के कोच, ओफिशियल और खिलाड़ियों का पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर दिनेश बांगड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

IMG 20210216 WA0212 पीबीएम में स्थापित होगी 400 बेड की मेडिसिन यूनिट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News